ETV Bharat / state

अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी पर अड़ी कांग्रेस, ब्लैक बैलून उड़ा कर जताया विरोध - congress blows up black balloons

विधानसभा में शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है. मगर कल की तहर आज का भी दिन हंगामेदार होने के कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल, अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी को लेकर कांग्रेस अड़ी हुई है. जिसको लेकर कांग्रेस ने विधानसभा गेट पर काले रंग के बैलून हवा में उड़ा कर विरोध जताया है.

ब्लैक बैलून उड़ कर जताया विरोध
ब्लैक बैलून उड़ कर जताया विरोध
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 12:12 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 12:19 PM IST

लखनऊ: विधानसभा में शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है. आज सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा तो होगी ही, साथ ही सदन के पटल पर रखे गए विधेयकों को भी पारित कराने का काम किया जाएगा. मगर आज का भी दिन हंगामे दार होने के कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल, अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तखी को लेकर कांग्रेस अड़ी हुई है. टेनी की बर्खास्तगी को लेकर आज कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा के सामने काले रंग का बैलून हवा में उड़ा कर जताया विरोध है.

अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तखी को लेकर कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा गेट के पास काले रंग का बैलून हवा में उड़ा कर अपना विरोध व्यक्त किया है. इस मौके पर विधायक अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हमारी मांगे जब तक पूरी नहीं होगीं तब तक हम सरकार का विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि यह सरकार जनता के हित के लिए काम नहीं कर रही है. हमारी मांग है कि अजय मिश्रा टेनी को पार्टी से बर्खास्त किया जाए. आए दिन वह पत्रकारों से लड़ते रहते हैं. जब जी चाहा किसी को भी कुछ कह देते हैं. हमें यह समझ में नहीं आ रहा है कि पार्टी ने बर्खास्त क्यों नहीं कर रही है.

अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी पर अड़ी कांग्रेस
विधायक अजय कुमार लल्लू और आराधना मिश्रा मोना समेत अन्य विधायकों और कांग्रेस के नेताओं ने विधानसभा के बाहर खुले आसमान में काले रंग के ढेरों बैलून उड़ा कर विरोध जताया.

यह भी पढ़ें- विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन, अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा

बता दें कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कल भी विपक्ष ने जमकर प्रदर्शन किया था. लखनऊ में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना, नेता विधान परिषद दीपक सिंह और विधायक नरेश सैनी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा से विधान भवन तक पैदल कूच किया था. इस प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई थी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: विधानसभा में शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है. आज सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा तो होगी ही, साथ ही सदन के पटल पर रखे गए विधेयकों को भी पारित कराने का काम किया जाएगा. मगर आज का भी दिन हंगामे दार होने के कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल, अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तखी को लेकर कांग्रेस अड़ी हुई है. टेनी की बर्खास्तगी को लेकर आज कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा के सामने काले रंग का बैलून हवा में उड़ा कर जताया विरोध है.

अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तखी को लेकर कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा गेट के पास काले रंग का बैलून हवा में उड़ा कर अपना विरोध व्यक्त किया है. इस मौके पर विधायक अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हमारी मांगे जब तक पूरी नहीं होगीं तब तक हम सरकार का विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि यह सरकार जनता के हित के लिए काम नहीं कर रही है. हमारी मांग है कि अजय मिश्रा टेनी को पार्टी से बर्खास्त किया जाए. आए दिन वह पत्रकारों से लड़ते रहते हैं. जब जी चाहा किसी को भी कुछ कह देते हैं. हमें यह समझ में नहीं आ रहा है कि पार्टी ने बर्खास्त क्यों नहीं कर रही है.

अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी पर अड़ी कांग्रेस
विधायक अजय कुमार लल्लू और आराधना मिश्रा मोना समेत अन्य विधायकों और कांग्रेस के नेताओं ने विधानसभा के बाहर खुले आसमान में काले रंग के ढेरों बैलून उड़ा कर विरोध जताया.

यह भी पढ़ें- विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन, अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा

बता दें कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कल भी विपक्ष ने जमकर प्रदर्शन किया था. लखनऊ में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना, नेता विधान परिषद दीपक सिंह और विधायक नरेश सैनी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा से विधान भवन तक पैदल कूच किया था. इस प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई थी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 17, 2021, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.