ETV Bharat / state

प्रवासियों को बस उपलब्ध कराने के लिए कांग्रेस ने सरकार से मांगा शाम 5 बजे तक का समय - लखनऊ समाचार

congress bus news
कांग्रेस ने सरकार से मांगा शाम 5 बजे तक का समय.
author img

By

Published : May 19, 2020, 2:03 PM IST

Updated : May 19, 2020, 3:19 PM IST

13:48 May 19

प्रवासी श्रमिकों को घर पहुंचाने के लिए कांग्रेस और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच राजनीतिक रस्साकशी जारी है. इसी बीच कांग्रेस की ओर से एक नया पत्र प्रदेश सरकार को भेजा गया है. इस पत्र में कांग्रेस ने बसों की अद्यतन सूची उपलब्ध कराने के लिए मोहलत मांगते हुए शाम 5 बजे तक गाजियाबाद, नोएडा बॉर्डर पर 1000 बसों को उपलब्ध कराने का दावा किया है.

lucknow news
कांग्रेस ने लिखा सरकार को पत्र.

लखनऊः प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह ने सरकार द्वारा लिखे गए पत्र का जवाब दिया है. इसमें उन्होंने गाजियाबाद और नोएडा बॉर्डर पर प्रवासियों को बस उपलब्ध कराने के लिए शाम पांच बजे तक का वक्त मांगा है. साथ ही यह आग्रह किया है कि उक्त समय तक यात्रियों की लिस्ट और रूट मैप सरकार द्वारा तैयार रखा जाए, जिससे बसों के संचालन में कोई दिक्कत न आए.

प्रदेश सरकार ने मंगलवार की सुबह पत्र लिखकर कांग्रेस से कहा कि वह 500 बसें गाजियाबाद के कौशांबी बस अड्डा और साहिबाबाद बस अड्डे पर उपलब्ध कराएं. साथ ही 500 बसें नोएडा में जिलाधिकारी को एक्सपो मार्ट के निकट ग्राउंड पर उपलब्ध कराएं. इन बसों का परमिट, फिटनेस, इंश्योरेंस के कागजात और चालक के लाइसेंस तथा परिचालक के दस्तावेज का परीक्षण करने के बाद ही बसों का उपयोग किया जाएगा.

प्रियंका गांधी के निजी सचिव संजीव सिंह की ओर से दोपहर एक पत्र प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को भेजा गया है. इस पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस ने जिन बसों का इंतजाम किया है. उसमें कुछ राजस्थान से आ रही हैं  और कुछ दिल्ली से. इनके लिए दोबारा परमिट दिलाने की कार्यवाही की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस ने सरकार से पूछा सवाल- मजदूर गाजियाबाद में तो बस लखनऊ क्यों मंगा रहे

उन्होंने कहा कि बसों की संख्या अधिक होने की वजह से इसमें कुछ घंटे लगेंगे. यह बसें गाजियाबाद और नोएडा बॉर्डर पर शाम पांच बजे पहुंचाई जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी उम्मीद कर रही है कि सरकार की ओर से यात्रियों की लिस्ट और रोडमैप तैयार किए जाएंगे , जिनसे इन बसों के संचालन में कोई बाधा न आए.

कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिक संघर्ष में अब तक प्रवासी श्रमिकों को तो कोई मदद नहीं मिल पाई, लेकिन सियासत का हंगामा खूब हो रहा है. सरकार की ओर से बार-बार नई सूचना मांगी जा रही है. कांग्रेस ने पहले जिन 1000 बसों की सूची उपलब्ध कराई थी. उनमें कई वाहन नंबर गलत होने का दावा सरकार की ओर से किया गया है.

सरकार की ओर से सवाल उठाए जाने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने हालांकि यह कहा है कि सरकार में बैठे अधिकारी झूठ बोल रहे हैं. जो सूची उपलब्ध कराई गई है. उसमें ऐसी गड़बड़ी नहीं है. बसों की नई सूची सभी जानकारियों के साथ जल्द ही सरकार को भेजी जा रही है. 

13:48 May 19

प्रवासी श्रमिकों को घर पहुंचाने के लिए कांग्रेस और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच राजनीतिक रस्साकशी जारी है. इसी बीच कांग्रेस की ओर से एक नया पत्र प्रदेश सरकार को भेजा गया है. इस पत्र में कांग्रेस ने बसों की अद्यतन सूची उपलब्ध कराने के लिए मोहलत मांगते हुए शाम 5 बजे तक गाजियाबाद, नोएडा बॉर्डर पर 1000 बसों को उपलब्ध कराने का दावा किया है.

lucknow news
कांग्रेस ने लिखा सरकार को पत्र.

लखनऊः प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह ने सरकार द्वारा लिखे गए पत्र का जवाब दिया है. इसमें उन्होंने गाजियाबाद और नोएडा बॉर्डर पर प्रवासियों को बस उपलब्ध कराने के लिए शाम पांच बजे तक का वक्त मांगा है. साथ ही यह आग्रह किया है कि उक्त समय तक यात्रियों की लिस्ट और रूट मैप सरकार द्वारा तैयार रखा जाए, जिससे बसों के संचालन में कोई दिक्कत न आए.

प्रदेश सरकार ने मंगलवार की सुबह पत्र लिखकर कांग्रेस से कहा कि वह 500 बसें गाजियाबाद के कौशांबी बस अड्डा और साहिबाबाद बस अड्डे पर उपलब्ध कराएं. साथ ही 500 बसें नोएडा में जिलाधिकारी को एक्सपो मार्ट के निकट ग्राउंड पर उपलब्ध कराएं. इन बसों का परमिट, फिटनेस, इंश्योरेंस के कागजात और चालक के लाइसेंस तथा परिचालक के दस्तावेज का परीक्षण करने के बाद ही बसों का उपयोग किया जाएगा.

प्रियंका गांधी के निजी सचिव संजीव सिंह की ओर से दोपहर एक पत्र प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को भेजा गया है. इस पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस ने जिन बसों का इंतजाम किया है. उसमें कुछ राजस्थान से आ रही हैं  और कुछ दिल्ली से. इनके लिए दोबारा परमिट दिलाने की कार्यवाही की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस ने सरकार से पूछा सवाल- मजदूर गाजियाबाद में तो बस लखनऊ क्यों मंगा रहे

उन्होंने कहा कि बसों की संख्या अधिक होने की वजह से इसमें कुछ घंटे लगेंगे. यह बसें गाजियाबाद और नोएडा बॉर्डर पर शाम पांच बजे पहुंचाई जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी उम्मीद कर रही है कि सरकार की ओर से यात्रियों की लिस्ट और रोडमैप तैयार किए जाएंगे , जिनसे इन बसों के संचालन में कोई बाधा न आए.

कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिक संघर्ष में अब तक प्रवासी श्रमिकों को तो कोई मदद नहीं मिल पाई, लेकिन सियासत का हंगामा खूब हो रहा है. सरकार की ओर से बार-बार नई सूचना मांगी जा रही है. कांग्रेस ने पहले जिन 1000 बसों की सूची उपलब्ध कराई थी. उनमें कई वाहन नंबर गलत होने का दावा सरकार की ओर से किया गया है.

सरकार की ओर से सवाल उठाए जाने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने हालांकि यह कहा है कि सरकार में बैठे अधिकारी झूठ बोल रहे हैं. जो सूची उपलब्ध कराई गई है. उसमें ऐसी गड़बड़ी नहीं है. बसों की नई सूची सभी जानकारियों के साथ जल्द ही सरकार को भेजी जा रही है. 

Last Updated : May 19, 2020, 3:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.