लखनऊ: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए नसीमुद्दीन सिद्दीकी को उत्तर प्रदेश मीडिया एंड कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट का चेयरमैन बनाया है. इसके अलावा पार्टी के पुराने नेता सतीश अजमानी को ट्रेजरर नियुक्त किया गया है. नसीमुद्दीन सिद्दीकी को इतना बड़ा पद देने से कांग्रेसियों में चर्चा छिड़ गई है.
कांग्रेसियों में छिड़ी चर्चा
पूर्व बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को मीडिया एंड कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के चेयरमैन का दायित्व मिलने से तमाम कांग्रेसियों के बीच चर्चा भी तेज हो गई है. अंदरखाने में बात उठ रही है कि कांग्रेस में तमाम ऐसे नेता हैं जो शुरुआत से ही कांग्रेसी हैं. उन्हें दायित्व न सौंपकर बाहर से आए पार्टी के किसी नेता को दायित्व देना सही नहीं है. इस भूमिका का वे निर्वहन नहीं कर पाएंगे. अभी कुछ दिन पहले ही नसीमुद्दीन सिद्दीकी एक पुराने मामले में जेल से रिहा होकर बाहर आए हैं. अब कांग्रेस पार्टी ने उन्हें मीडिया संभालने की जिम्मेदारी दे दी है. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतीश अजमानी को ट्रेजरर का पद मिलने से कांग्रेसी खुश हैं.
हटाए गए सोशल मीडिया के चेयरमैन
कांग्रेस में काफी समय से मीडिया एंड कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के चेयरमैन का पद खाली चल रहा था. चुनाव करीब आ रहे हैं, ऐसे में पार्टी ने इसे ध्यान में रखकर नसीमुद्दीन सिद्दीकी को चेयरमैन का दायित्व सौंप दिया है. गौर करने वाली बात ये है कि अभी कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के चेयरमैन की जिम्मेदारी निभा रहे मोहित पांडेय को पार्टी ने हटाकर अभय पांडेय को चेयरमैन की कमान सौंपी है.
नसीमुद्दीन सिद्दीकी को कांग्रेस ने सौंपा चेयरमैन मीडिया एंड कम्युनिकेशन का दायित्व - कांग्रेस मीडिया एंड कम्युनिकेशन
कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया एंड कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट का चेयरमैन बनाया है. वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतीश अजमानी को ट्रेजरर का पद दिया गया है.
लखनऊ: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए नसीमुद्दीन सिद्दीकी को उत्तर प्रदेश मीडिया एंड कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट का चेयरमैन बनाया है. इसके अलावा पार्टी के पुराने नेता सतीश अजमानी को ट्रेजरर नियुक्त किया गया है. नसीमुद्दीन सिद्दीकी को इतना बड़ा पद देने से कांग्रेसियों में चर्चा छिड़ गई है.
कांग्रेसियों में छिड़ी चर्चा
पूर्व बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को मीडिया एंड कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के चेयरमैन का दायित्व मिलने से तमाम कांग्रेसियों के बीच चर्चा भी तेज हो गई है. अंदरखाने में बात उठ रही है कि कांग्रेस में तमाम ऐसे नेता हैं जो शुरुआत से ही कांग्रेसी हैं. उन्हें दायित्व न सौंपकर बाहर से आए पार्टी के किसी नेता को दायित्व देना सही नहीं है. इस भूमिका का वे निर्वहन नहीं कर पाएंगे. अभी कुछ दिन पहले ही नसीमुद्दीन सिद्दीकी एक पुराने मामले में जेल से रिहा होकर बाहर आए हैं. अब कांग्रेस पार्टी ने उन्हें मीडिया संभालने की जिम्मेदारी दे दी है. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतीश अजमानी को ट्रेजरर का पद मिलने से कांग्रेसी खुश हैं.
हटाए गए सोशल मीडिया के चेयरमैन
कांग्रेस में काफी समय से मीडिया एंड कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के चेयरमैन का पद खाली चल रहा था. चुनाव करीब आ रहे हैं, ऐसे में पार्टी ने इसे ध्यान में रखकर नसीमुद्दीन सिद्दीकी को चेयरमैन का दायित्व सौंप दिया है. गौर करने वाली बात ये है कि अभी कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के चेयरमैन की जिम्मेदारी निभा रहे मोहित पांडेय को पार्टी ने हटाकर अभय पांडेय को चेयरमैन की कमान सौंपी है.