ETV Bharat / state

सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा- 'मोदी है तो महंगाई है' - kannauj news

महंगाई को लेकर सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन
महंगाई को लेकर सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 4:01 PM IST

Updated : Feb 18, 2021, 8:04 PM IST

20:00 February 18

अलीगढ़ में कांग्रेस ने कटोरा लेकर किया विरोध प्रदर्शन

अलीगढ़ में कांग्रेस ने कटोरा लेकर किया विरोध प्रदर्शन.
अलीगढ़ में कांग्रेस ने कटोरा लेकर किया विरोध प्रदर्शन.

अलीगढ़: महंगाई के विरोध में जिले में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने केला नगर से लेकर दोदपुर चौराहे तक सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया. इसमें पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल थीं. लोगों ने कटोरा हाथ में लेकर सरकार विरोधी नारेबाजी भी की. 

मंहगाई से जनता परेशान
स्थानीय निवासी भूदेवी ने बताया कि सिलेंडर 800 रुपये तक पहुंच गया है. खाने-पीने का सामान भी महंगा हो गया है. सरकार को महंगाई कम करनी चाहिए. स्थानीय निवासी महेश शर्मा ने बताया कि महंगाई से जनता परेशान है. गैस के दाम और पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. रोजगार के साधन नहीं दिये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जनता की मूलभूत समस्या का निदान करे.

18:49 February 18

शाहजहांपुर में महंगाई को लेकर सड़क पर सिलेंडर रखकर किया प्रदर्शन

शाहजहांपुर में महंगाई को लेकर सड़क पर सिलेंडर रखकर किया प्रदर्शन
शाहजहांपुर में महंगाई को लेकर सड़क पर सिलेंडर रखकर किया प्रदर्शन.

शाहजहांपुर: बढ़ती महंगाई और पेट्रोलियम पदार्थों के लगातार बढ़ते दामों के विरोध में जिले में एक सामाजिक संगठन ने गैस सिलेंडर सड़क पर रखकर और थाली-चम्मच बजाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. संगठन ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा.

दरअसल, बढ़ते पेट्रोल-डीजल व गैस सिलेंडर के दामों के विरोध में सामाजिक संगठन भी सड़क पर उतर आए हैं. गुरुवार को जिले में एक सामाजिक संगठन के संस्थापक संजीव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में तमाम लोग खिरनीबाग चौराहे पर एकत्र हुए और सड़क पर गैस सिलेंडर रखकर एवं थाली-चम्मच बजाकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं बढ़ती महंगाई पर आक्रोश जताया. 

उनका कहना है कि देश मे बढ़ती पेट्रोलियम व गैस की कीमतों की वजह से देश में महंगाई चरम सीमा पर है. गरीब आदमी को दो समय की रोटी चलाना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि वह महंगाई कम करें, जिससे गरीब परिवार अपना जीवन यापन कर सकें.

संगठन के अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीबों को राहत देने के बजाय पेट्रोलियम पदार्थ कंपनियों को डीजल-पेट्रोल व रसोई गैस के दाम मनमाने तरीके से बढ़ाने की खुली छूट दे रखी है. इसी वजह से चौतरफा महंगाई बढ़ने लगी है.

17:39 February 18

महंगाई के विरोध में सपाइयों ने बैलगाड़ी चलाकर किया प्रदर्शन

महंगाई के विरोध में सपाइयों ने बैलगाड़ी चलाकर किया प्रदर्शन.
महंगाई के विरोध में सपाइयों ने बैलगाड़ी चलाकर किया प्रदर्शन.

कन्नौज: पेट्रोल-डीजल व गैस के दाम बढ़ने के विरोध में सपाइयों ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने पचौर गांव से लेकर सिंहपुर तक बैलगाड़ी चलाकर विरोध जताया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों व किसानों को जागरूक किया. मांग की है कि बढ़ी हुई मूल्य वृद्धि को सरकार तत्काल वापस ले. सपाइयों ने कहा कि तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं. इसका बोझ आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है. 

पेट्रोल-डीजल व गैस के मूल्यों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. बुधवार को सपा जिलाध्यक्ष कलीम खां की अगुवाई में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव, पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे, प्रबल प्रताप सिंह, भूरा यादव, महावीर सिंह, राकेश कठेरिया, संजय सिंह, गपौले तिवारी, अजय सविता, भूरा दुबे, अशोक दुबे समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सदर ब्लॉक के पचौर गांव से लेकर सिंहपुर तक बैलगाड़ी चलाकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही ग्रामीणों व किसानों के साथ चौपाल लगाकर पार्टी की नीतियों को समझाया. 

पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने कहा कि केंद्र सरकार मनमाने तरीके से आए दिन पेट्रोल-डीजल व गैस के दाम बढ़ाकर आम जनता को परेशान कर रही है. लगातार बढ़ रही मंहगाई ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है. उन्होंने कहा कि सरकार तेल कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए दाम बढ़ा रही है. सरकार लगातार पेट्रोल-डीजल व गैस के दामों को बढ़ाकर जनता को परेशान कर रही है. सपा कार्यकर्ताओं ने तेल की कीमतों पर लगे टैक्स को कम करने की मांग की है.

17:24 February 18

अम्बेडकर नगर में महंगाई के विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेसी

अम्बेडकर नगर में महंगाई के विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेसी.
अम्बेडकर नगर में महंगाई के विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेसी.

अम्बेडकर नगर: देश में पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दामों में लगातार हो रही वृद्धि से नाराज विपक्ष सड़क पर उतर आया है. आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया और कलेक्ट्रेट पर धरना भी दिया. 

दरअसल, पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दामों में हो रही वृद्धि ने आम जनता के माथे पर पसीना ला दिया है. गैस सिलेंडर के दामों में हो रही बेतहासा वृद्धि ने रसोई से गैस को दूर कर दिया है. मूल्य वृद्धि के विरोध में आज कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष अमित वर्मा के नेतृत्व में अकबरपुर तहसील तिराहा से कलेक्ट्रेट तक मार्च निकाला गया और धरना प्रदर्शन किया गया.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित वर्मा ने कहा कि सरकार महंगाई पर रोक नहीं लगा पा रही है. गरीबों और किसानों का शोषण कर पूजीपतियों को लाभ पहुंचा रही है. पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी से आम जनता परेशान है. सरकार बढ़े दामों को वापस ले.

17:15 February 18

फिरोजाबाद में महंगाई के विरोध में अधिवक्ताओं ने की हड़ताल

फिरोजाबाद में महंगाई के विरोध में अधिवक्ताओं ने की हड़ताल.
फिरोजाबाद में महंगाई के विरोध में अधिवक्ताओं ने की हड़ताल.

फिरोजाबाद: पेट्रोलियम पदार्थों में हुई बढ़ोतरी से हर कोई परेशान है. फिरोजाबाद में भी अधिवक्ताओं ने गुरुवार को हड़ताल रखी और राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा, जिसमें मांग की गई कि सरकार ऐसी नीतियां बनाए, जिससे महंगाई पर काबू पाया जा सके.

जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले जिले भर के अधिवक्ता जिला मुख्यालय पर इकट्ठा हुए, जहां उन्होंने महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अधिवक्ताओं का कहना था कि पिछले एक साल से कोरोना काल के कारण आम आदमी की आर्थिक रूप से कमर टूटी हुई है. थोड़ी बहुत जो गुजर बसर हो रही थी, उससे महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. 

17:02 February 18

महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को पुलिस ने रुकवाया

महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को पुलिस ने रुकवाया.
महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को पुलिस ने रुकवाया.

लखनऊ: देश में महंगाई चरम पर है. पेट्रोल-डीजल व गैस सिलेंडर के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्ष भी सरकार के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन कर रहा है. गुरुवार को विधानसभा सत्र से पहले समाजवादी पार्टी के एमएलसी विधानसभा के सामने ट्रैक्टर लेकर पहुंचे.

यही नहीं महंगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने अपने कार्यालय से कार्यकर्ताओं के साथ सड़क से विधानसभा के लिए कूच करना शुरू कर दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान काफी देर तक कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर बैठे रहे. मौके पर मौजूद पुलिस बल ने समझा-बुझाकर धरने पर बैठे कांग्रेसियों को शांत कराया.

मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि सरकार देश की जनता को महंगाई के बोझ में दबा रही है. यह सरकार किसानों के लिए काला कानून बनाकर किसानों को बेचने का काम कर रही है. पेट्रोल-डीजल व गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि कर आम जनता को महंगाई के बोझ तले सरकार दबाने का काम कर रही है.

16:50 February 18

महंगाई को लेकर गोरखपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

महंगाई को लेकर गोरखपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.
महंगाई को लेकर गोरखपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

गोरखपुर: पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों के विरोध में जिले में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. टाउन हाल तक जाने की कोशिश कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस प्रशासन द्वारा चेतना तिराहे पर ही रोक दिया गया, जिससे नाराज कार्यकर्ता तिराहे पर ही धरने पर बैठ गए. 

दरअसल, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इंजीनियर अभिजीत पाठक उर्फ शानू के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता बाइक को ढकेलते हुए और सिर पर सिलेंडर लादकर चेतना तिराहा पहुंचे. यहां से वे आगे टाउन हॉल की तरफ बढ़ ही रहे थे कि वहां पहले से मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित शुक्ला के साथ मौजूद फोर्स के जवानों ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया. इससे नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता वहीं सड़क पर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे.

16:37 February 18

महंगाई के विरोध में वाराणसी में सपा का अनोखा प्रदर्शन

सपा कार्यकर्ताओं ने बाइक और गैस सिलेंडर को गंगा में किया विसर्जित.
सपा कार्यकर्ताओं ने बाइक और गैस सिलेंडर को गंगा में किया विसर्जित.

वाराणसी: रोहनियां विधानसभा क्षेत्र के मदरवा में सपा कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने बाइक और सिलेंडर को गंगा में विसर्जित कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बता दें कि वाराणसी के मदरवा में समाजवादी शिक्षक सभा की तरफ से महंगाई के विरोध में अनोखा प्रदर्शन किया गया. समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष संजय प्रियदर्शी के नेतृत्व में शिक्षक सभा के कार्यकर्ताओं ने बाइक और गैस सिलेंडर को गंगा में विसर्जित कर अनियंत्रित महंगाई का विरोध किया. 

जिलाध्यक्ष संजय प्रियदर्शी ने कहा कि सरकार संवेदनहीनता की पराकाष्ठा को पार कर चुकी है. एक तरफ जनता आर्थिक तंगी से गुजर रही है तो वहीं दूसरी तरफ सरकार आवश्यक वस्तुओं के मूल्य में लगातार वृद्धि कर जनता को भुखमरी के कगार पर पहुंचाने पर तुली है. 

संजय प्रदर्शनी ने कहा कि जिस तरह से पेट्रोल-डीजल एवं गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि हो रही है, सरकार इस पर अंकुश लगाने का काम करें. सरकार जनता के हितों का ध्यान रखे, जिससे लोग सामान्य जीवन जी सकें.

16:20 February 18

प्रयागराज में कांग्रेस युवा मोर्चा ने गैस सिलेंडर की निकाली शव यात्रा

प्रयागराज में कांग्रेस युवा मोर्चा ने रसोई गैस सिलेंडर की निकाली शव यात्रा.
प्रयागराज में कांग्रेस युवा मोर्चा ने रसोई गैस सिलेंडर की निकाली शव यात्रा.

प्रयागराज: रसोई गैस के बढ़े दामों को लेकर संगम नगरी में कांग्रेस युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रसोई गैस की शव यात्रा निकाली. इस दौरान कांग्रेस युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बता दें कि लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दामों ने आम लोगों के जीवन में बड़ा असर डाला है. महंगाई को लेकर विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर हैं. संगम नगरी में महंगाई को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार लगातार डीजल-पेट्रोल के दामों में वृद्धि कर रही है. 

साथ ही साथ रसोई के लिए सबसे महत्वपूर्ण रसोई गैस के दाम में भी लगातार बढ़ोतरी की जा रही है. अगर सरकार पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दामों में कमी नहीं करती है तो कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक सरकार को घेरेगी.

16:10 February 18

मुजफ्फरनगर में बढ़ती महंगाई के विरोध में व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरनगर में बढ़ती महंगाई के विरोध में व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन.
मुजफ्फरनगर में बढ़ती महंगाई के विरोध में व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन.

मुजफ्फरनगर: बढ़ती महंगाई के विरोध में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने प्रदेश मंत्री संजय मित्तल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. व्यापारियों ने बताया कि पिछले काफी समय से लगातार क्रूड आयल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कम चल रही हैं, लेकिन हमारे देश में केंद्र सरकार के द्वारा भारी टैक्स पेट्रोलियम पदार्थों पर लगाने के कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगभग 100 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई हैं, जबकि घरेलू गैस सिलेंडर लगभग 800 रुपये प्रति सिलेंडर पहुंच गया है.

पेट्रोलियम पदार्थों पर रेट बढ़ने के कारण ट्रांसपोर्ट भी महंगा हो जाता है. इससे आम आदमी के उपयोग की सामग्री चाहे दाल, चावल हो या खाद्य पदार्थ सभी महंगे हो गए हैं, जिसके कारण मध्यवर्गीय परिवारों की आर्थिक रूप से कमर टूट गई है और गरीब जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. 

15:40 February 18

मिर्जापुर में ठेले पर बाइक और सिलेंडर रख कर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

मिर्जापुर में ठेले पर बाइक और सिलेंडर रख कर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन.
मिर्जापुर में ठेले पर बाइक और सिलेंडर रख कर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन.

मिर्जापुर: बढ़ती महंगाई को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर ठेले पर बाइक और सिलेंडर रखकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल ने नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक महंगाई कम नहीं होती है तब तक कांग्रेसी इसी तरह से विरोध प्रदर्शन सरकार के खिलाफ करते रहेंगे.

20:00 February 18

अलीगढ़ में कांग्रेस ने कटोरा लेकर किया विरोध प्रदर्शन

अलीगढ़ में कांग्रेस ने कटोरा लेकर किया विरोध प्रदर्शन.
अलीगढ़ में कांग्रेस ने कटोरा लेकर किया विरोध प्रदर्शन.

अलीगढ़: महंगाई के विरोध में जिले में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने केला नगर से लेकर दोदपुर चौराहे तक सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया. इसमें पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल थीं. लोगों ने कटोरा हाथ में लेकर सरकार विरोधी नारेबाजी भी की. 

मंहगाई से जनता परेशान
स्थानीय निवासी भूदेवी ने बताया कि सिलेंडर 800 रुपये तक पहुंच गया है. खाने-पीने का सामान भी महंगा हो गया है. सरकार को महंगाई कम करनी चाहिए. स्थानीय निवासी महेश शर्मा ने बताया कि महंगाई से जनता परेशान है. गैस के दाम और पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. रोजगार के साधन नहीं दिये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जनता की मूलभूत समस्या का निदान करे.

18:49 February 18

शाहजहांपुर में महंगाई को लेकर सड़क पर सिलेंडर रखकर किया प्रदर्शन

शाहजहांपुर में महंगाई को लेकर सड़क पर सिलेंडर रखकर किया प्रदर्शन
शाहजहांपुर में महंगाई को लेकर सड़क पर सिलेंडर रखकर किया प्रदर्शन.

शाहजहांपुर: बढ़ती महंगाई और पेट्रोलियम पदार्थों के लगातार बढ़ते दामों के विरोध में जिले में एक सामाजिक संगठन ने गैस सिलेंडर सड़क पर रखकर और थाली-चम्मच बजाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. संगठन ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा.

दरअसल, बढ़ते पेट्रोल-डीजल व गैस सिलेंडर के दामों के विरोध में सामाजिक संगठन भी सड़क पर उतर आए हैं. गुरुवार को जिले में एक सामाजिक संगठन के संस्थापक संजीव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में तमाम लोग खिरनीबाग चौराहे पर एकत्र हुए और सड़क पर गैस सिलेंडर रखकर एवं थाली-चम्मच बजाकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं बढ़ती महंगाई पर आक्रोश जताया. 

उनका कहना है कि देश मे बढ़ती पेट्रोलियम व गैस की कीमतों की वजह से देश में महंगाई चरम सीमा पर है. गरीब आदमी को दो समय की रोटी चलाना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि वह महंगाई कम करें, जिससे गरीब परिवार अपना जीवन यापन कर सकें.

संगठन के अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीबों को राहत देने के बजाय पेट्रोलियम पदार्थ कंपनियों को डीजल-पेट्रोल व रसोई गैस के दाम मनमाने तरीके से बढ़ाने की खुली छूट दे रखी है. इसी वजह से चौतरफा महंगाई बढ़ने लगी है.

17:39 February 18

महंगाई के विरोध में सपाइयों ने बैलगाड़ी चलाकर किया प्रदर्शन

महंगाई के विरोध में सपाइयों ने बैलगाड़ी चलाकर किया प्रदर्शन.
महंगाई के विरोध में सपाइयों ने बैलगाड़ी चलाकर किया प्रदर्शन.

कन्नौज: पेट्रोल-डीजल व गैस के दाम बढ़ने के विरोध में सपाइयों ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने पचौर गांव से लेकर सिंहपुर तक बैलगाड़ी चलाकर विरोध जताया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों व किसानों को जागरूक किया. मांग की है कि बढ़ी हुई मूल्य वृद्धि को सरकार तत्काल वापस ले. सपाइयों ने कहा कि तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं. इसका बोझ आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है. 

पेट्रोल-डीजल व गैस के मूल्यों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. बुधवार को सपा जिलाध्यक्ष कलीम खां की अगुवाई में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव, पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे, प्रबल प्रताप सिंह, भूरा यादव, महावीर सिंह, राकेश कठेरिया, संजय सिंह, गपौले तिवारी, अजय सविता, भूरा दुबे, अशोक दुबे समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सदर ब्लॉक के पचौर गांव से लेकर सिंहपुर तक बैलगाड़ी चलाकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही ग्रामीणों व किसानों के साथ चौपाल लगाकर पार्टी की नीतियों को समझाया. 

पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने कहा कि केंद्र सरकार मनमाने तरीके से आए दिन पेट्रोल-डीजल व गैस के दाम बढ़ाकर आम जनता को परेशान कर रही है. लगातार बढ़ रही मंहगाई ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है. उन्होंने कहा कि सरकार तेल कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए दाम बढ़ा रही है. सरकार लगातार पेट्रोल-डीजल व गैस के दामों को बढ़ाकर जनता को परेशान कर रही है. सपा कार्यकर्ताओं ने तेल की कीमतों पर लगे टैक्स को कम करने की मांग की है.

17:24 February 18

अम्बेडकर नगर में महंगाई के विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेसी

अम्बेडकर नगर में महंगाई के विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेसी.
अम्बेडकर नगर में महंगाई के विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेसी.

अम्बेडकर नगर: देश में पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दामों में लगातार हो रही वृद्धि से नाराज विपक्ष सड़क पर उतर आया है. आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया और कलेक्ट्रेट पर धरना भी दिया. 

दरअसल, पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दामों में हो रही वृद्धि ने आम जनता के माथे पर पसीना ला दिया है. गैस सिलेंडर के दामों में हो रही बेतहासा वृद्धि ने रसोई से गैस को दूर कर दिया है. मूल्य वृद्धि के विरोध में आज कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष अमित वर्मा के नेतृत्व में अकबरपुर तहसील तिराहा से कलेक्ट्रेट तक मार्च निकाला गया और धरना प्रदर्शन किया गया.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित वर्मा ने कहा कि सरकार महंगाई पर रोक नहीं लगा पा रही है. गरीबों और किसानों का शोषण कर पूजीपतियों को लाभ पहुंचा रही है. पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी से आम जनता परेशान है. सरकार बढ़े दामों को वापस ले.

17:15 February 18

फिरोजाबाद में महंगाई के विरोध में अधिवक्ताओं ने की हड़ताल

फिरोजाबाद में महंगाई के विरोध में अधिवक्ताओं ने की हड़ताल.
फिरोजाबाद में महंगाई के विरोध में अधिवक्ताओं ने की हड़ताल.

फिरोजाबाद: पेट्रोलियम पदार्थों में हुई बढ़ोतरी से हर कोई परेशान है. फिरोजाबाद में भी अधिवक्ताओं ने गुरुवार को हड़ताल रखी और राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा, जिसमें मांग की गई कि सरकार ऐसी नीतियां बनाए, जिससे महंगाई पर काबू पाया जा सके.

जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले जिले भर के अधिवक्ता जिला मुख्यालय पर इकट्ठा हुए, जहां उन्होंने महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अधिवक्ताओं का कहना था कि पिछले एक साल से कोरोना काल के कारण आम आदमी की आर्थिक रूप से कमर टूटी हुई है. थोड़ी बहुत जो गुजर बसर हो रही थी, उससे महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. 

17:02 February 18

महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को पुलिस ने रुकवाया

महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को पुलिस ने रुकवाया.
महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को पुलिस ने रुकवाया.

लखनऊ: देश में महंगाई चरम पर है. पेट्रोल-डीजल व गैस सिलेंडर के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्ष भी सरकार के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन कर रहा है. गुरुवार को विधानसभा सत्र से पहले समाजवादी पार्टी के एमएलसी विधानसभा के सामने ट्रैक्टर लेकर पहुंचे.

यही नहीं महंगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने अपने कार्यालय से कार्यकर्ताओं के साथ सड़क से विधानसभा के लिए कूच करना शुरू कर दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान काफी देर तक कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर बैठे रहे. मौके पर मौजूद पुलिस बल ने समझा-बुझाकर धरने पर बैठे कांग्रेसियों को शांत कराया.

मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि सरकार देश की जनता को महंगाई के बोझ में दबा रही है. यह सरकार किसानों के लिए काला कानून बनाकर किसानों को बेचने का काम कर रही है. पेट्रोल-डीजल व गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि कर आम जनता को महंगाई के बोझ तले सरकार दबाने का काम कर रही है.

16:50 February 18

महंगाई को लेकर गोरखपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

महंगाई को लेकर गोरखपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.
महंगाई को लेकर गोरखपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

गोरखपुर: पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों के विरोध में जिले में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. टाउन हाल तक जाने की कोशिश कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस प्रशासन द्वारा चेतना तिराहे पर ही रोक दिया गया, जिससे नाराज कार्यकर्ता तिराहे पर ही धरने पर बैठ गए. 

दरअसल, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इंजीनियर अभिजीत पाठक उर्फ शानू के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता बाइक को ढकेलते हुए और सिर पर सिलेंडर लादकर चेतना तिराहा पहुंचे. यहां से वे आगे टाउन हॉल की तरफ बढ़ ही रहे थे कि वहां पहले से मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित शुक्ला के साथ मौजूद फोर्स के जवानों ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया. इससे नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता वहीं सड़क पर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे.

16:37 February 18

महंगाई के विरोध में वाराणसी में सपा का अनोखा प्रदर्शन

सपा कार्यकर्ताओं ने बाइक और गैस सिलेंडर को गंगा में किया विसर्जित.
सपा कार्यकर्ताओं ने बाइक और गैस सिलेंडर को गंगा में किया विसर्जित.

वाराणसी: रोहनियां विधानसभा क्षेत्र के मदरवा में सपा कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने बाइक और सिलेंडर को गंगा में विसर्जित कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बता दें कि वाराणसी के मदरवा में समाजवादी शिक्षक सभा की तरफ से महंगाई के विरोध में अनोखा प्रदर्शन किया गया. समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष संजय प्रियदर्शी के नेतृत्व में शिक्षक सभा के कार्यकर्ताओं ने बाइक और गैस सिलेंडर को गंगा में विसर्जित कर अनियंत्रित महंगाई का विरोध किया. 

जिलाध्यक्ष संजय प्रियदर्शी ने कहा कि सरकार संवेदनहीनता की पराकाष्ठा को पार कर चुकी है. एक तरफ जनता आर्थिक तंगी से गुजर रही है तो वहीं दूसरी तरफ सरकार आवश्यक वस्तुओं के मूल्य में लगातार वृद्धि कर जनता को भुखमरी के कगार पर पहुंचाने पर तुली है. 

संजय प्रदर्शनी ने कहा कि जिस तरह से पेट्रोल-डीजल एवं गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि हो रही है, सरकार इस पर अंकुश लगाने का काम करें. सरकार जनता के हितों का ध्यान रखे, जिससे लोग सामान्य जीवन जी सकें.

16:20 February 18

प्रयागराज में कांग्रेस युवा मोर्चा ने गैस सिलेंडर की निकाली शव यात्रा

प्रयागराज में कांग्रेस युवा मोर्चा ने रसोई गैस सिलेंडर की निकाली शव यात्रा.
प्रयागराज में कांग्रेस युवा मोर्चा ने रसोई गैस सिलेंडर की निकाली शव यात्रा.

प्रयागराज: रसोई गैस के बढ़े दामों को लेकर संगम नगरी में कांग्रेस युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रसोई गैस की शव यात्रा निकाली. इस दौरान कांग्रेस युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बता दें कि लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दामों ने आम लोगों के जीवन में बड़ा असर डाला है. महंगाई को लेकर विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर हैं. संगम नगरी में महंगाई को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार लगातार डीजल-पेट्रोल के दामों में वृद्धि कर रही है. 

साथ ही साथ रसोई के लिए सबसे महत्वपूर्ण रसोई गैस के दाम में भी लगातार बढ़ोतरी की जा रही है. अगर सरकार पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दामों में कमी नहीं करती है तो कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक सरकार को घेरेगी.

16:10 February 18

मुजफ्फरनगर में बढ़ती महंगाई के विरोध में व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरनगर में बढ़ती महंगाई के विरोध में व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन.
मुजफ्फरनगर में बढ़ती महंगाई के विरोध में व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन.

मुजफ्फरनगर: बढ़ती महंगाई के विरोध में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने प्रदेश मंत्री संजय मित्तल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. व्यापारियों ने बताया कि पिछले काफी समय से लगातार क्रूड आयल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कम चल रही हैं, लेकिन हमारे देश में केंद्र सरकार के द्वारा भारी टैक्स पेट्रोलियम पदार्थों पर लगाने के कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगभग 100 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई हैं, जबकि घरेलू गैस सिलेंडर लगभग 800 रुपये प्रति सिलेंडर पहुंच गया है.

पेट्रोलियम पदार्थों पर रेट बढ़ने के कारण ट्रांसपोर्ट भी महंगा हो जाता है. इससे आम आदमी के उपयोग की सामग्री चाहे दाल, चावल हो या खाद्य पदार्थ सभी महंगे हो गए हैं, जिसके कारण मध्यवर्गीय परिवारों की आर्थिक रूप से कमर टूट गई है और गरीब जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. 

15:40 February 18

मिर्जापुर में ठेले पर बाइक और सिलेंडर रख कर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

मिर्जापुर में ठेले पर बाइक और सिलेंडर रख कर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन.
मिर्जापुर में ठेले पर बाइक और सिलेंडर रख कर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन.

मिर्जापुर: बढ़ती महंगाई को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर ठेले पर बाइक और सिलेंडर रखकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल ने नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक महंगाई कम नहीं होती है तब तक कांग्रेसी इसी तरह से विरोध प्रदर्शन सरकार के खिलाफ करते रहेंगे.

Last Updated : Feb 18, 2021, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.