अलीगढ़: महंगाई के विरोध में जिले में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने केला नगर से लेकर दोदपुर चौराहे तक सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया. इसमें पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल थीं. लोगों ने कटोरा हाथ में लेकर सरकार विरोधी नारेबाजी भी की.
मंहगाई से जनता परेशान
स्थानीय निवासी भूदेवी ने बताया कि सिलेंडर 800 रुपये तक पहुंच गया है. खाने-पीने का सामान भी महंगा हो गया है. सरकार को महंगाई कम करनी चाहिए. स्थानीय निवासी महेश शर्मा ने बताया कि महंगाई से जनता परेशान है. गैस के दाम और पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. रोजगार के साधन नहीं दिये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जनता की मूलभूत समस्या का निदान करे.