ETV Bharat / state

योगी के चेहरे पर यूपी बीजेपी में पक रही सियासी खिचड़ी, नेताओं के बयान ने बढ़ाया कन्फ्यूजन - योगी के चेहरे पर कन्फ्यूजन

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश बीजेपी में सियासी खिचड़ी पक रही है. बीते एक पखवाड़े से पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से लेकर यूपी बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है. इस सबके बीच चुनाव में बीजेपी का चेहरा कौन होगा इस पर कन्फ्यूजन बना हुआ है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
योगी के चेहरे पर चुनाव में कन्फ्यूजन
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 7:46 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश में पिछले एक माह से सियासी उलटफेर की अटकलें लगाई जा रही हैं. यूपी की सत्ता और संगठन में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चर्चा रुकने का नाम नहीं ले रही है. यूपी में केंद्रीय नेतृत्व के सक्रिय होने के बाद से लोगों के बीच कई प्रकार की चर्चाएं शुरू हुईं जो अब यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और भाजपा प्रभारी राधा मोहन सिंह ने विराम लगाने की कोशिश के बाद भी नहीं रुक रही. बीजेपी के नेता ही मामले पर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे मामला उलझता जा रहा है.

दोनों नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़े जाने की बात कह कर खास तौर पर सरकार में परिवर्तन की अटकलों पर विराम लगा दिया. इसी बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान ने इन अटकलों को एक बार फिर बल दे दिया. यूपी भाजपा अध्यक्ष और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. इन सबके बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का योगी के समर्थन में आया बयान सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
योगी के चेहरे पर यूपी बीजेपी में पक रही सियासी खिचड़ी
केशव और स्वतंत्रदेव के अलग-अलग बयान
भाजपा उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव किस नेता के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी ? इसको लेकर भाजपा नेताओं के अलग-अलग बयान आ रहे हैं. यूपी भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने एक चैनल को दिए साक्षात्कार में स्पष्ट तौर पर कहा कि अगले चुनाव में सीएम का चेहरा कौन होगा, केंद्रीय नेतृत्व ही तय करेगा. उन्होंने कहा कि यह तय करने का अधिकार केंद्रीय नेतृत्व का है.
हालांकि जानकर इस बयान को पार्टी लाइन वाला बयान मान रहे हैं. दूसरी तरफ बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह का बयान है. वह कहते हैं कि सीएम योगी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने बेहतरीन काम किया है. योगी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा. अब सियासी गलियारे में केशव और स्वतंत्रदेव के बयान में विरोधाभास देखा जा रहा है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
केशव मोर्य के बयान ने बढ़ाया कन्फ्यूजन

पढ़ें- फूंक-फूंक कर कदम आगे बढ़ा रहे अखिलेश यादव, बीजेपी के लिए तैयार कर रहे ऐसा चक्रव्यूह

रक्षा मंत्री के बयान ने सियासी सरगर्मियां तेज

राज्य भाजपा के इन दो नेताओं केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के विरोधाभासी बयान के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान आया. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. एक चैनल से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने बेहतरीन काम किया है, तो निश्चित तौर पर अगले मुख्यमंत्री के चेहरा वह ही होंगे.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
राजनाथ सिंह के साथ सीएम योगी (फाइल फोटो)

राजनाथ सिंह के इसी बयान ने सियासी गलियारे में सरगर्मियां तेज कर दी है. उनके बयान के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. अब सवाल यह उठता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रहते अगले चुनाव में नए चेहरे पर चर्चा क्यों ? दरअसल, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी सरकार की सराहना की है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान केंद्रीय नेतृत्व की योगी के चेहरे पर सहमति के रूप में देखा जा रहा है.

बिना चेहरे के यूपी चुनाव में उतरेगी बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बयानों के संदर्भ में देखें तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का समर्थन मिलता दिख रहा है. वहीं राज्य के नेताओं के बीच चल रही कयास और चर्चाओं पर भी केंद्रीय नेतृत्व पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं. केशव मौर्य के बयान को इसी संदर्भ में देखा जा रहा है. बीजेपी महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने पिछले दिनों सरकार के मंत्रियों से अलग-अलग मीटिंग कर स्थिति के बारे में जानने की कोशिश की. उन्होंने अपनी रिपोर्ट भी दिल्ली जाकर दे दी है. हालांकि बीएल संतोष ने योगी सरकार के कामकाज की सराहना की. वहीं यूपी बीजेपी प्रभार राधा मोहन सिंह ने पार्टी नेताओं से कई दौर की वार्ता के बाद योगी के चेहरे पर चुनाव लड़े जाने की बात कही.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
दोनों मुख्यमंत्री के साथ सीएम योगी

पढ़ें- पिघल रही बर्फ, भतीजे अखिलेश पर मुलायम हुए चाचा शिवपाल

उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिल चुके हैं. बावजूद इसके परिस्थितियों पर बीजेपी के बड़े नेताओं की नजर बनी हुई है. बीजेपी किसी भी स्थिति में यूपी को खोना नहीं चाहती. लिहाजा माना ये भी जा रहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो असम की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी बिना चेहरा घोषित किए चुनाव मैदान में जा सकती है. अगर ऐसा होता है तो यह बात स्पष्ट हो जाएगी कि बीजेपी के चुनाव जीत के बाद प्रदेश को मुख्यमंत्री का नया चेहरा मिल सकता है.

लखनऊः उत्तर प्रदेश में पिछले एक माह से सियासी उलटफेर की अटकलें लगाई जा रही हैं. यूपी की सत्ता और संगठन में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चर्चा रुकने का नाम नहीं ले रही है. यूपी में केंद्रीय नेतृत्व के सक्रिय होने के बाद से लोगों के बीच कई प्रकार की चर्चाएं शुरू हुईं जो अब यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और भाजपा प्रभारी राधा मोहन सिंह ने विराम लगाने की कोशिश के बाद भी नहीं रुक रही. बीजेपी के नेता ही मामले पर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे मामला उलझता जा रहा है.

दोनों नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़े जाने की बात कह कर खास तौर पर सरकार में परिवर्तन की अटकलों पर विराम लगा दिया. इसी बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान ने इन अटकलों को एक बार फिर बल दे दिया. यूपी भाजपा अध्यक्ष और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. इन सबके बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का योगी के समर्थन में आया बयान सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
योगी के चेहरे पर यूपी बीजेपी में पक रही सियासी खिचड़ी
केशव और स्वतंत्रदेव के अलग-अलग बयान
भाजपा उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव किस नेता के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी ? इसको लेकर भाजपा नेताओं के अलग-अलग बयान आ रहे हैं. यूपी भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने एक चैनल को दिए साक्षात्कार में स्पष्ट तौर पर कहा कि अगले चुनाव में सीएम का चेहरा कौन होगा, केंद्रीय नेतृत्व ही तय करेगा. उन्होंने कहा कि यह तय करने का अधिकार केंद्रीय नेतृत्व का है.
हालांकि जानकर इस बयान को पार्टी लाइन वाला बयान मान रहे हैं. दूसरी तरफ बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह का बयान है. वह कहते हैं कि सीएम योगी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने बेहतरीन काम किया है. योगी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा. अब सियासी गलियारे में केशव और स्वतंत्रदेव के बयान में विरोधाभास देखा जा रहा है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
केशव मोर्य के बयान ने बढ़ाया कन्फ्यूजन

पढ़ें- फूंक-फूंक कर कदम आगे बढ़ा रहे अखिलेश यादव, बीजेपी के लिए तैयार कर रहे ऐसा चक्रव्यूह

रक्षा मंत्री के बयान ने सियासी सरगर्मियां तेज

राज्य भाजपा के इन दो नेताओं केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के विरोधाभासी बयान के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान आया. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. एक चैनल से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने बेहतरीन काम किया है, तो निश्चित तौर पर अगले मुख्यमंत्री के चेहरा वह ही होंगे.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
राजनाथ सिंह के साथ सीएम योगी (फाइल फोटो)

राजनाथ सिंह के इसी बयान ने सियासी गलियारे में सरगर्मियां तेज कर दी है. उनके बयान के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. अब सवाल यह उठता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रहते अगले चुनाव में नए चेहरे पर चर्चा क्यों ? दरअसल, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी सरकार की सराहना की है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान केंद्रीय नेतृत्व की योगी के चेहरे पर सहमति के रूप में देखा जा रहा है.

बिना चेहरे के यूपी चुनाव में उतरेगी बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बयानों के संदर्भ में देखें तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का समर्थन मिलता दिख रहा है. वहीं राज्य के नेताओं के बीच चल रही कयास और चर्चाओं पर भी केंद्रीय नेतृत्व पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं. केशव मौर्य के बयान को इसी संदर्भ में देखा जा रहा है. बीजेपी महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने पिछले दिनों सरकार के मंत्रियों से अलग-अलग मीटिंग कर स्थिति के बारे में जानने की कोशिश की. उन्होंने अपनी रिपोर्ट भी दिल्ली जाकर दे दी है. हालांकि बीएल संतोष ने योगी सरकार के कामकाज की सराहना की. वहीं यूपी बीजेपी प्रभार राधा मोहन सिंह ने पार्टी नेताओं से कई दौर की वार्ता के बाद योगी के चेहरे पर चुनाव लड़े जाने की बात कही.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
दोनों मुख्यमंत्री के साथ सीएम योगी

पढ़ें- पिघल रही बर्फ, भतीजे अखिलेश पर मुलायम हुए चाचा शिवपाल

उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिल चुके हैं. बावजूद इसके परिस्थितियों पर बीजेपी के बड़े नेताओं की नजर बनी हुई है. बीजेपी किसी भी स्थिति में यूपी को खोना नहीं चाहती. लिहाजा माना ये भी जा रहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो असम की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी बिना चेहरा घोषित किए चुनाव मैदान में जा सकती है. अगर ऐसा होता है तो यह बात स्पष्ट हो जाएगी कि बीजेपी के चुनाव जीत के बाद प्रदेश को मुख्यमंत्री का नया चेहरा मिल सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.