लखनऊ: गुडंबा थाना के पैकरा मऊ में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मामले की शुरुआत छोटे बच्चों में कूड़ा फेंकने को लेकर हुए विवाद से हुई. लेकिन कुछ ही देर बाद मामला बढ़ता चला गया. पीड़ित परिवार ने बताया कि चुनाव में हारे प्रधान ने बदला लेने के लिए मामूली विवाद को बड़ा विवाद बना दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्व प्रधान के समर्थकों ने नवनिर्वाचित प्रधान के परिजनों को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. पीड़ित परिवार ने पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. पीड़ित का कहना है कि उल्टा पीड़ित परिवार को ही पुलिस ने घंटों थाने में बैठाया. बाद में अकेले मेडिकल कराने को भेज दिया.
ये भी पढ़ें : टीका लगाए बिना ही दे दिया वैक्सीनेशन का प्रमाणपत्र
थाना प्रभारी गुडम्बा फरीद अहमद का कहना है कि छोटे बच्चों को लेकर विवाद हुआ था. दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घायलों को मेडिकल के लिए भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है.