लखनऊ : राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो सगे भाइयों में कहासुनी हो गई. कहासुनी के दौरान एक भाई ने दूसरे भाई पर हमला करते हुए उसे लहूलुहान कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश देने में जुटी हुई है.
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, काकोरी के अंधपुर चाकोली गांव निवासी शिवपूजन लाल और उनके दो भाई सुभाष पाल और रामगोपाल है. रामगोपाल शहर में रहते हैं. शिवपूजन के भाई सुभाष पाल अपना घर बनवा रहे थे. उनके बगल में शिवपूजन की भी जमीन है. इसी को लेकर शिवपूजन मौके पर जमीन देखने गए हुए थे. इतने में दोनों भाइयों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. उसी दौरान सुभाष के बेटे अंकुश पाल ने लोहे की सरिया से शिवपूजन पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया. शिवपूजन के सिर में करीब 10 से 11 टांके लगे हैं. दाहिने कान के पास भी टांके लगे हुए हैं. इसके साथ ही दाहिने पैर और बाएं हाथ में भी चोटें आई हैं.
काकोरी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गौड़ का कहना है कि जमीन को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें 1 भाई घायल हो गया है. उसका बलरामपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.