लखनऊ: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकर एवं राज्यसभा सदस्य अहमद पटेल के असामयिक निधन की सूचना पर कांग्रेस मुख्यालय में शोक की लहर दौड़ गई. मुख्यालय स्थित तिरंगा झण्डा शोक में झुका दिया गया. अहमद पटेल के निधन पर पार्टी कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया. वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. शोक सभा की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने की.
अहमद पटेल के निधन से नम हुईं कांग्रेस नेताओं की आंखें. विपक्ष से भी सहयोग लेने की थी क्षमताइस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने अहमद पटेल के निधन को पार्टी की अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि निकट भविष्य में कांग्रेस में हुई रिक्ति की पूर्ति संभव नहीं प्रतीत होती. वह अकेले नेता थे, जिनका पूरे देश के लोगों से संवाद था. कांग्रेस पार्टी व सरकार चलाने में विपक्ष सहित राजनीतिक दलों और व्यक्तियों से सहयोग लेने में उनमें बड़ी क्षमता थी. वह किसी भी समस्या का पूरे प्रयास से लगकर उसे हल करते थे. वह बहुत ही लोकप्रिय नेता थे. राज्यसभा सदस्य के रूप में हमें उनके साथ बैठने, काम करने व किस विषय पर कितनी आक्रमकता और कितना सामन्जस्य की जरूरत है, यह सीखने को मिला. आज उनका यूं चला जाना पार्टी के लिए बहुत ही नुकसान और पीड़ादायक है.शोक सभा मे बोलते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष. अहमद पटेल से बहुत सीखने को मिलाकांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि अहमद पटेल का निधन पूरी पार्टी और हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है. हमें गुजरात विधानसभा चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य के रूप में उनसे मिलने का अवसर मिला. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मुलाकात का अवसर मिला. दोनों बार उनसे एक ही सीख मिली कि पार्टी में हर कार्यकर्ता का अपना महत्व होता है. सबको साथ लेकर चलना और लोगों का उत्साह बढ़ाना. खासकर उसका, जिसे हम कोई पदाधिकारी न बना पाए हों, टिकट न दे पाए हों, उससे मिलना, बात करना और यह महसूस कराना कि यह पार्टी आपकी ताकत और क्षमता से मजबूत होगी. हमने महसूस किया कि आज एक महत्वपूर्ण स्तम्भ ढह गया है. हम लोग बहुत पीड़ित और व्यथित महसूस कर रहे हैं. उनके जाने से राजनीति में जो शून्य उभरा है, उसे कभी भरा नहीं जा सकता. नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
शोक सभा का संचालन प्रदेश प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार सिंह ने किया. शोकसभा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रभारी सचिन नाईक व बाजीराव खाड़े सहित पार्टी के प्रभारी प्रशासन सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव, दिनेश सिंह, जिला-शहर अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी व मुकेश सिंह चौहान, पंकज तिवारी, संजय सिंह, विकास श्रीवास्तव समेत तमाम कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.