लखनऊ: शिया धर्मगुरु और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना डॉक्टर कल्बे सादिक की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों की टीम ने मौलाना की डायलेसिस की और उनकी बिगड़ती सेहत के चलते दवाओं में बदलाव किए हैं.
निमोनिया के चलते कराया था भर्ती
शिया धर्मगुरु और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वाइस प्रेसिडेंट मौलाना कल्बे सादिक की सेहत चिंताजनक बनी हुई है. निमोनिया के चलते बीते मंगलवार से उन्हें राजधानी लखनऊ के एरा अस्पताल के ICU में शिफ्ट कर इलाज किया जा रहा है. हालत में सुधार नहीं होने के चलते डॉक्टरों की टीम ने उनकी दवाओं में बदलाव कर उनकी डायलिसिस की है.
मौलाना के बेटे कल्बे सादिक ने बताया कि अभी उनकी सेहत खतरे से बाहर नहीं है. अस्पताल में डॉक्टरों की टीम लगातार ऑब्जर्वेशन कर रही है. 81 वर्षीय मौलाना कल्बे सादिक को सीवियर निमोनिया की शिकायत के बाद UTI की दिक्कत बनी हुई है. मौलाना को लिक्विड ऑक्सीजन के सहारे रखा गया है.
मौलाना की सेहत के लिए हो रही दुआ
मौलाना कल्बे सादिक की सेहत के लिए राजधानी लखनऊ से लेकर पूरे देश और विदेशों में दुआएं हो रही है. केन्या के मुम्बसा में बच्चों ने डॉक्टर कल्बे सादिक की सेहत में जल्द सुधार के लिए विशेष दुआ की.