लखनऊ: राजधानी के राज्य संग्रहालय एवं लोक कला संग्रहालय के लिए मंगलवार से कंपोजिट टिकट व्यवस्था लागू की जा रही है. अब दर्शक चिड़ियाघर परिसर में स्थित संग्रहालयों का टिकट राज्य संग्रहालय लखनऊ के टिकट काउंटर से प्राप्त कर दोनों संग्रहालय का भ्रमण उसी दिन कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश संग्रहालय निदेशालय डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि इससे पूर्व दोनों संग्रहालय के लिए अलग-अलग टिकट था. दर्शकों को होने वाली कठिनाईयों के देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. पूर्व में राज्य संग्रहालय एवं लोक कला संग्रहालय में प्रवेश टिकट व्यवस्था अलग-अलग निम्नवत थी.
राज्य संग्रहालय के टिकट की कीमत पहले यह थी
1) 5 से 12 वर्ष : 5 रुपये प्रति दर्शक
2) 12 वर्ष से ऊपर: 10 रुपये प्रति दर्शक
3) विदेशी पर्यटक : 210 रुपये प्रति दर्शक
4) कैमरा टिकट: 20 रुपये
लोक कला संग्रहालय के टिकटों की कीमत पहले यह थी
1) 12 वर्ष से ऊपर: 2 रुपये प्रति दर्शक
2) विदेशी पर्यटक : 10 रूपये प्रति दर्शक
यह भी पढ़ें-मुख्तार अंसारी के करीबी भीम सिंह पर योगी सरकार का शिकंजा, 4 करोड़ की संपत्ति कुर्क
लोक कला एवं राज्य संग्रहालय का वर्तमान कंपोजिट टिकट कीमत
1) 5 से 12 वर्ष : 5 रुपये प्रति दर्शक
2) 12 वर्ष से ऊपर: 12 रुपये प्रति दर्शक
3) विदेशी पर्यटक : 210 रुपये प्रति दर्शक
4 कैमरा टिकट: 20 रुपये
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप