ETV Bharat / state

लखनऊ: पलटन छावनी में अब गंदगी से मिलेगी निजात, जानिये कैसे - UP news

लखनऊ की पलटन छावनी में मेयर संयुक्ता भाटिया और स्थानीय विधायक डॉ. नीरज बोरा ने कॉम्पेक्टर का उद्घाटन किया है. इससे स्थानीय लोगों को कूड़े की समस्या से निजात मिल जाएगी. मौके पर पहुंचीं मेयर और विधायक को स्थानीय लोगों ने घेरकर क्षेत्र की अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया.

Lucknow news
Lucknow news
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 7:20 PM IST

लखनऊ: भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड के अंतर्गत पलटन छावनी में अब कूड़ा सड़क पर नहीं दिखाई देगा. न ही आवारा पशु पॉलीथिन और कूड़ा-कचरा खाते नजर आएंगे. लंबे समय बाद कॉम्पेक्टर चालू होने से यहां के लोगों को इस समस्या से निजात मिल गई है. महापौर संयुक्ता भाटिया, क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीरज बोरा, पार्षद रुपाली गुप्ता ने रविवार को कॉम्पेक्टर का उद्घाटन किया. शहर को स्वच्छ, सुंदर बनाने और कूड़ा निस्तारण के लिए जगह-जगह कॉम्पेक्टर लगाए जा रहे हैं.

प्रोजेक्ट शुरू करते वक्त हुआ था विवाद

पलटन छावनी में ब्रेड फैक्ट्री के पास अस्थायी कूड़ा पड़ाव घर से निजात दिलाने के लिए बीते वर्ष 19 अक्टूबर को कॉम्पेक्टर लगाए जाने का कार्य शुरू हुआ था. इसके बाद विवादों के चलते कार्य पूरा होने में एक वर्ष लग गया. कूड़ा पड़ाव घर होने के कारण ताड़ीखाना से पलटन छावनी जाने वाले मुख्य मार्ग पर भीषण गंदगी रहने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. नगर निगम और इकोग्रीन ने यहां कॉम्पेक्टर लगाया है.

महापौर और विधायक का घेराव

महापौर संयुक्ता भाटिया और क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीरज बोरा को अपने क्षेत्र में आने की सूचना पर स्थानीय निवासियों ने उन्हें घेर लिया और समस्याएं गिनाने लगे. लोगों ने जर्जर हो चुके मुख्य मार्ग को बनवाने और सामुदायिक केंद्र चालू कराए जाने की मांग की. उनका कहना था कि ताड़ीखाना रेलवे क्रॉसिंग से पलटन छावनी जाने वाला मुख्य मार्ग जर्जर होने से आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां आएदिन लोग चोटिल हो रहे हैं.

लोगों ने की सामुदायिक केंद्र की मांग

स्थानीयों का कहना था कि डूडा द्वारा संचालित सामुदायिक केंद्र में एक वर्ष पूर्व जिला कुष्ट अधिकारी का कार्यालय खोल दिया गया है. इसके चलते गरीब परिवारों को वैवाहिक और अन्य आयोजन करने के लिए सामुदायिक केंद्र उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. स्थानीय निवासियों ने नियमित सफाई न होने की भी शिकायत की. इस पर महापौर व विधायक ने शीघ्र ही समस्याओं को दूर किए जाने का आश्वासन दिया है.

लखनऊ: भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड के अंतर्गत पलटन छावनी में अब कूड़ा सड़क पर नहीं दिखाई देगा. न ही आवारा पशु पॉलीथिन और कूड़ा-कचरा खाते नजर आएंगे. लंबे समय बाद कॉम्पेक्टर चालू होने से यहां के लोगों को इस समस्या से निजात मिल गई है. महापौर संयुक्ता भाटिया, क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीरज बोरा, पार्षद रुपाली गुप्ता ने रविवार को कॉम्पेक्टर का उद्घाटन किया. शहर को स्वच्छ, सुंदर बनाने और कूड़ा निस्तारण के लिए जगह-जगह कॉम्पेक्टर लगाए जा रहे हैं.

प्रोजेक्ट शुरू करते वक्त हुआ था विवाद

पलटन छावनी में ब्रेड फैक्ट्री के पास अस्थायी कूड़ा पड़ाव घर से निजात दिलाने के लिए बीते वर्ष 19 अक्टूबर को कॉम्पेक्टर लगाए जाने का कार्य शुरू हुआ था. इसके बाद विवादों के चलते कार्य पूरा होने में एक वर्ष लग गया. कूड़ा पड़ाव घर होने के कारण ताड़ीखाना से पलटन छावनी जाने वाले मुख्य मार्ग पर भीषण गंदगी रहने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. नगर निगम और इकोग्रीन ने यहां कॉम्पेक्टर लगाया है.

महापौर और विधायक का घेराव

महापौर संयुक्ता भाटिया और क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीरज बोरा को अपने क्षेत्र में आने की सूचना पर स्थानीय निवासियों ने उन्हें घेर लिया और समस्याएं गिनाने लगे. लोगों ने जर्जर हो चुके मुख्य मार्ग को बनवाने और सामुदायिक केंद्र चालू कराए जाने की मांग की. उनका कहना था कि ताड़ीखाना रेलवे क्रॉसिंग से पलटन छावनी जाने वाला मुख्य मार्ग जर्जर होने से आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां आएदिन लोग चोटिल हो रहे हैं.

लोगों ने की सामुदायिक केंद्र की मांग

स्थानीयों का कहना था कि डूडा द्वारा संचालित सामुदायिक केंद्र में एक वर्ष पूर्व जिला कुष्ट अधिकारी का कार्यालय खोल दिया गया है. इसके चलते गरीब परिवारों को वैवाहिक और अन्य आयोजन करने के लिए सामुदायिक केंद्र उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. स्थानीय निवासियों ने नियमित सफाई न होने की भी शिकायत की. इस पर महापौर व विधायक ने शीघ्र ही समस्याओं को दूर किए जाने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.