लखनऊ: ट्रांसपोर्टरों और वेयरहाउस मालिकों की ओर से मंगलवार को ट्रांसपोर्ट नगर में कम्युनिटी किचन की शुरूआत कर दी गई है. कम्युनिटी किचन का उद्घाटन सरोजनी नगर एसडीएम प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने किया. एसडीएम ने बताया कि उद्घाटन वाले दिन इस कम्युनिटी किचन से 455 मजदूरों को पूड़ी-सब्जी के पैकेट बांटे गए.
बताते चलें कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए सोमवार को ट्रांसपोर्ट नगर में सरोजनी नगर एसडीएम और ट्रांसपोर्टर और वेयर हाउस मालिकों के बीच एक बैठक हुई थी. बैठक में ट्रांसपोर्ट नगर में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए लगे मजदूरों और उनके परिवार के लोगों को खाने पीने की व्यवस्था करने का जिम्मा ट्रांसपोर्टरों और वेयरहाउस मालिकों को दिया गया था. इस बैठक के दौरान यहां पर ऐसे मजदूरों और उनके परिवार वालों के लिए कम्युनिटी किचन शुरू करने का फैसला भी लिया गया था.
एसडीएम प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यह कम्युनिटी किचन ट्रांसपोर्टर और वेयरहाउस मालिकों की 3 सदस्यीय टीम द्वारा शुरू किया गया है. समय-समय पर इसमें बनने वाले भोजन आदि की जांच भी होती रहेगी.