लखनऊ: भारतीय प्रबंध संस्थान ( Indian institute of management) अहमदाबाद की ओर से common admission test (कैट) 2021 के कार्यक्रम की घोषणा की जा चुकी है. देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रस्तावित इस परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर को किया जाना है. आवेदन अभी लिए जा रहे हैं. खास बात यह है कि इस परीक्षा के माध्यम से देश के 20 आईआईएम में दाखिले लिए जाने हैं. करीब 5099 सीटों पर दाखिले होने हैं. ऐसे में असली मारामारी इन संस्थानों में दाखिले को लेकर है. जानकारों की माने तो, सिर्फ कैट में अच्छे अंक लाने से ही आईआईएम में आपकी सीट कंफर्म नहीं होगी. इस प्रवेश परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को संबंधित संस्थान के स्तर पर होने वाली परीक्षा से भी गुजरना होगा.
देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों (Management Colleges) में एडमिशन के लिए होने वाली कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 अगस्त 2021 से शुरू हो गई है. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 15 सितंबर 2021 तक का समय दिया गया है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- iimcat.ac.in पर जाकर परीक्षा की पूरी डिटेल देख सकते हैं.
परीक्षा के बाद ऐसे होगा चयन
- विशेषज्ञ डॉ. विशाल सक्सेना ने बताया कि कैट 2021 के नतीजे जनवरी 2022 के दूसरे सप्ताह तक उपलब्ध हो जाएंगे.
- नतीजों के आधार पर संबंधित आईआईएम के स्तर पर शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों की सूची अपनी वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी.
- सभी आईआईएम के स्तर पर अपने शॉर्टलिस्टेड कैंडीडेट्स को इंटरव्यू लेटर भेजा जाएगा.
- सभी आईआईएम में दाखिले की प्रक्रिया अलग-अलग है. इसके संबंध में संबंधित संस्थान की ओर से उसकी वेबसाइट पर सूचना उपलब्ध कराई गई है.
- सभी संस्थानों को अपने चयन का प्रक्रिया खुद तय करने की छूट है. हालांकि, ज्यादातर में एक रिटर्न एबिलिटी टेस्ट (WAT), ग्रुप डिस्कशन ( GD) और पर्सनल इंटरव्यू (PI) के नतीजों के आधार पर ही दाखिले लिए जाते हैं.
- औसतन संस्थानों में अंतिम चयन के दौरान कैट के नतीजों को 40 से 50% तक का वेटेज दिया जाता है. बाकी मूल्यांकन अभ्यर्थी के शैक्षणिक बैकग्राउंड से लेकर अन्य मानकों पर निर्धारित होता है.
यह है सीटों की स्थिति
- आईआईएम अहमदाबाद : करीब 445
- आईआईएम बेंगलुरु : करीब 412
- आईआईएम कोलकाता : 480 के आसपास
- आईआईएम लखनऊ : 450 से ज्यादा
- आईआईएम इंदौर : करीब 451
- आईआईएम नागपुर : 225 से ज्यादा
- आईआईएम उदयपुर : 325 से ज्यादा
- आईआईएम त्रिचि : करीब 260
- आईआईएम काशीपुर : करीब 90
- आईआईएम कोझीकोड : करीब 360
- आईआईएम बोध गया : 150 से ज्यादा
- आईआईएम रोहतक : 140 से ज्यादा
- आईआईएम रांची : 200 से ज्यादा
- आईआईएम सिरमौर : 100 से ज्यादा
- आईआईएम अमृतसर : 150 से ज्यादा
- आईआईएम शिलांग : करीब 125
- आईआईएम रायपुर : 260 से ज्यादा
- आईआईएम जम्मू : 180 से ज्यादा
- आईआईएम संबलपुर : करीब 180
- आईआईएम विशाखापट्टनम : करीब 120
यह प्रवेश परीक्षा का प्रस्तावित कार्यक्रम - 4 सितंबर से 15 सितंबर शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- 27 अक्टूबर शाम 5:00 बजे से प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे.
- 28 नवंबर को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
- देशभर के करीब 158 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.