लखनऊ: आर्मी मेडिकल कोर (एएमसी) के वर्ष 2022 के लिए गैर तकनीकी अधिकारियों का कमीशनिंग समारोह आयोजित किया गया. मेजर एलजेएस ऑडिटोरियम एएमसी सेंटर एंड कॉलेज, लखनऊ छावनी में ये समारोह आयोजित हुआ. वहीं, मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि इस समारोह का संचालन एएमसी सेंटर एवं कॉलेज व एएमसी अभिलेख प्रमुख के कार्यकारी सेनानायक मेजर जनरल जेपी प्रसाद के नेतृत्व में पूरी सैन्य सटीकता के साथ किया गया.
समारोह में कुल पांच अन्य रैंकों (ओआरएस) के सैन्य अधिकारियों लेफ्टिनेंट अमित सिंह, लेफ्टिनेंट पुनीत चौहान, लेफ्टिनेंट चवन राज कुमार बलवंत, लेफ्टिनेंट दीपक प्रधान और लेफ्टिनेंट लक्ष्मी कांत यादव को गैर-तकनीकी में शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) प्रदान किया गया. सभी नव कमीशन सैन्य अधिकारियों को सेना के अन्य रैंक (ओआर) से सेना चिकित्सा कोर के प्रतिष्ठित कैडर में एक सैन्य अधिकारी के रूप में शामिल किया गया.
इसे भी पढ़ें - Box Office : RRR ने पहले दिन की कमाई से तोड़ दिया 'बाहुबली-2' का रिकॉर्ड?
इस अवसर पर मेजर जनरल जेपी प्रसाद ने नए कमीशन अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें नई भूमिकाएं और जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. मेजर जनरल प्रसाद ने नए कमीशन अधिकारियों को उनकी उत्कृष्टता के लिए उन्हें निरंतर प्रयास करते हुए अपने पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन दोनों में नैतिकता, अखंडता और वफादारी के उच्चतम स्तर को बनाए रखने की सलाह दी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप