लखनऊः पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश सरकार देर रात में अधिकारियों का तबादला कर रही है. एक बार फिर मंगलवार को आधी रात योगी सरकार ने तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए 9 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया. पिछले दिनों महोबा के एक कारोबारी से पैसे के लेनदेन में निलंबित किए गए आईपीएस मणिलाल पाटीदार के बाद महोबा के डीएम अवधेश तिवारी को भी वहां से हटाकर विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया है. देर रात हुए इस महत्वपूर्ण फेरबदल में लखनऊ और कानपुर में नए कमिश्नर की तैनाती की गई है.
शासन से जारी देर रात तबादला सूची के अनुसार, डीएम महोबा अवधेश तिवारी को हटाकर कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव बनाया गया है. आईएएस सत्येंद्र कुमार को अब महोबा का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. इसी प्रकार परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राजशेखर को अब कानपुर का नया कमिश्नर बनाया गया है.
मुकेश मेश्राम बने प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन
वहीं कमिश्नर कानपुर सुधीर बोबडे को हटाकर सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद भेजा गया है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए मोहम्मद मुस्तफा को प्रदेश का नया श्रम आयुक्त बनाया गया है. लखनऊ के कमिश्नर मुकेश मेश्राम को प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन बनाया गया है. प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन व राष्ट्रीय एकीकरण जितेंद्र कुमार से पर्यटन एवं संस्कृति का अतिरिक्त प्रभार वापस लेकर लखनऊ के कमिश्नर रहे मुकेश कुमार मेश्राम को दिया गया है.
और भी हो सकते हैं तबादले
सूत्रों के अनुसार, एक-दो दिन में और कुछ जिलों के डीएम बदले जा सकते हैं. वहीं कुछ और शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारी भी इधर से उधर किए जा सकते है. पिछले दिनों कई जिलों से जिला अधिकारी पद से हटाए गए वेटिंग में चल रहे अधिकारियों को मंगलवार को ही शासन में विशेष सचिव के पद पर तैनाती दी गई थी. इसके बाद अब देर रात नौ आईएएस अधिकारियों का तबादला करके उन्हें नई तैनाती दी गई है.