लखनऊ: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लॉकडाउन किया गया है. सरकार और प्रशासन की तरफ से एक कम्युनिटी किचन के माध्यम से गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है. ऐसे समय में तमाम बेजुबानों के भोजन की व्यवस्था भी लोग कर रहे हैं. लखनऊ के 1090 चौराहे पर घूम रहे स्ट्रीट डॉग को कमिश्नर लखनऊ मुकेश मेश्राम बिस्किट खिलाते हुए नजर आए.
1090 चौराहे पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने कमिश्नर लखनऊ मुकेश मेश्राम पहुंचे थे. उन्होंने देखा कि कुछ स्ट्रीट डॉग चुपचाप किनारे पड़े हुए हैं और शायद वह भूखे भी हैं. उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मी से गाड़ी में रखे बिस्किट के पैकेट मंगवाए और अपने हाथ से स्ट्रीट डॉग्स को खिलाने लगे.
उन्होंने कहा कि यह रूटीन वर्क है. इन लोगों को भी भोजन नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में गाड़ी में बिस्कुट के पैकेट रखे हुए हैं. इस पर बाइट देना ठीक नहीं लग रहा.