लखनऊ: राजधानी में मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने कोविड-19 और संचारी रोग के बढ़ते संक्रमण के संबंध में सफाई अभियान चलाने का फैसला लिया है. कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस सफाई अभियान में संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा.
जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
लखनऊ मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने चेतावनी देते हुए कहा कि कहीं पर भी किसी प्रकार की गंदगी, कूड़ा-कचरा न मिले. कहीं भी जलभराव न होने दिया जाए. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी लोगों को साफ-सफाई पर पूरा ध्यान देना चाहिए.
लोगों को श्रमदान करने के लिए भी प्रेरित किया जाए, ताकि लोग अपने घर, ऑफिस, अपार्टमेंट और आसपास की सफाई में एक-दूसरे का सहयोग करें. संपर्क सूत्रों के आधार पर ज्यादा से ज्यादा नमूने लिए जाएं, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. यह सफाई अभियान शुक्रवार 10 जुलाई से 12 जुलाई तक चलेगा.
संक्रमण के चलते सफाई का चल रहा अभियान
सफाई और सैनिटाइजेशन का यह अभियान शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में चलेगा. मानसून का समय है, ऐसे में डेंगू, चिकनगुनिया, जापानी इंसेफलाइटिस समेत अन्य संक्रामक बीमारियों का कोविड-19 के साथ प्रभाव बहुत हानिकारक हो सकता है. संक्रमण के चलते ही कमिश्नर ने सफाई का यह अभियान चलाने का फैसला लिया है. शुक्रवार से ग्रामीण इलाकों के हर पंचायत में सुबह 8 से दोपहर 2:30 बजे तक सफाई अभियान चलेगा.