लखनऊ: वाणिज्य कर विभाग के प्रवर्तन दस्ते ने कर चोरी करके विभाग को चूना लगाने वाले कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. विभाग ने टैक्स चोरों पर लाखों का जुर्माना लगाया है. विभाग के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड टू भूपेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रवर्तन दस्ते की चतुर्थ इकाई के प्रभारी असिस्टेंट कमिश्नर पारितोष मिश्र, वाणिज्य कर अधिकारी कपिल तिवारी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है.
बिना कागज के कारोबार पर कार्रवाई
वाणिज्य कर विभाग ने बिना कागज के पान मसाला, तम्बाकू का परिवहन करने वाले कारोबारियों के यहां कार्रवाई करके कर चोरी पकड़ी है. इसके साथ ही उन पर 47.30 लाख रुपये का जुर्माना लगाकर पैसा जमा कराया गया है. वहीं स्क्रैप का व्यापार करने वाले टैक्स चोरों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.
कई वाहनों पर कार्रवाई
विभाग ने बताया कि दबंग पान मसाला बिना ईवे बिल से आशियाना से हरदोई जा रहा था. कागज न होने पर कार्रवाई की गई. इसी तरह अन्य कारोबार पर बिना कागज के वाहन जाते समय कार्रवाई की गई. एडिशनल कमिश्नर भूपेन्द्र शुक्ला ने बताया कि लखनऊ क्षेत्र से जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है. संवेदनशील वस्तुओं के ईवे बिल अधिक से अधिक मात्रा में चेक करने के निर्देश दिए गए हैं.