लखनऊ: राजधानी स्थित ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में रविवार को विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया. टूर्नामेंट का फाइनल मैच कामर्शियल चैलेंजर्स और सिक्योरिटी हंटर्स के बीच खेला गया. कामर्शियल चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. सिक्योरिटी हंटर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवरों में 126 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमें अमित सिंह ने सर्वाधिक 32 रन और सुनील यादव ने 22 रनों का योगदान दिया. कामर्शियल चैलेंजर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए इमरान हसन ने सर्वाधिक पांच विकेट और अजय शर्मा ने दो विकेट लिए.
5 विकेट से जीता मैच
लक्ष्य का पीछा करते हुए कामर्शियल चैलेंजर्स की टीम ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर कर 129 रन बना लिए. कामर्शियल चैलेंजर्स की तरफ से सर्वाधिक आगा शाकिर ने नाबाद 46 रन और अमर प्रताप सिंह ने नाबाद 28 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. सिक्योरिटी हंटर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जयसिंह ने दो विकेट लिए. कामर्शियल चैलेंजर्स ने फाइनल मैच 5 विकेट से जीत कर खिताब पर कब्जा कर लिया.
इमरान हसन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार
इस मौके पर फाइनल मैच की मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने मैच जीतने वाली टीम को पुरस्कृत किया. विजेता टीम कामर्शियल चैलेंजर्स के कप्तान अंबर प्रताप सिंह को विजेता ट्रॉफी और सिक्योरिटी हंटर्स को उपविजेता की ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. कामर्शियल चैलेंजर्स के खिलाड़ी इमरान हसन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.