ETV Bharat / state

लखनऊः अनियंत्रित होकर कंबाइन मशीन पलटी, दो दबे

author img

By

Published : Oct 30, 2020, 3:21 PM IST

यूपी की राजधानी में गुरुवार को एक कंबाइन मशीन अचानक पलट गई, जिसमें दो युवक दब गए. पुलिस ने राहत-बचाव कार्य में कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

लखनऊ में कंबाइन मशीन पलटी.
लखनऊ में कंबाइन मशीन पलटी.

लखनऊः जनपद में एक कंबाइन मशीन (धान की कटाई करने वाली मशीन) अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. मशीन के पलटने से दो लोग मशीन के अंदर ही दब गए, जबकि एक व्यक्ति दूर जाकर गिरा. राहत और बचाव कार्य में लगी पुलिस ने हाइड्रा की मदद से करीब डेढ़ घंटे बाद दोनों को बाहर निकाला और एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा, जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं एक अन्य मामले में मोहान रोड पर तेज रफ्तार वैन ने एक युवक को रौंद दिया.

पंजाब के रहने वाले थे युवक
मामले की जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि पंजाब प्रांत के संगरूर निवासी हरविंदर सिंह गुरुवार शाम करीब 7 बजे अपने साथी बब्बू सिंह और एक अन्य साथी के साथ धान काटने की मशीन लेकर नारायणपुर फतेहगंज मार्ग से जा रहे थे. इसी बीच नारायणपुर गांव के पास कंबाइन मशीन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक खेत में जाकर पलट गई. हालांकि हादसे में परविंदर सिंह बाल-बाल बच गए, जबकि उसके दोनों साथी मशीन के नीचे ही दब गए.

हाइड्रा की मदद से युवकों को निकाला बाहर
घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुट गई. मशीन के नीचे दबे लोगों को निकालने के लिए पुलिस को मौके पर हाइड्रा बुलानी पड़ी. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला जा सका, जिसके बाद एंबुलेंस बुलाकर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

मोहान रोड पर वैन ने रौंदा, गंभीर
वहीं, गुरुवार की शाम ही दूसरी घटना बनी मोहान रोड स्थित लकी नगर चौराहे के पास हुई. यहां पैदल सड़क पार कर रहे क्षेत्र के ही रसूलपुर गांव निवासी कौशल उर्फ शीकू को एक तेज रफ्तार वैन ने टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर लगने से कौशल वैन में ही फंस गया. वैन उसे करीब 100 मीटर दूर तक घसीटते ले गई. कौशल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

लखनऊः जनपद में एक कंबाइन मशीन (धान की कटाई करने वाली मशीन) अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. मशीन के पलटने से दो लोग मशीन के अंदर ही दब गए, जबकि एक व्यक्ति दूर जाकर गिरा. राहत और बचाव कार्य में लगी पुलिस ने हाइड्रा की मदद से करीब डेढ़ घंटे बाद दोनों को बाहर निकाला और एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा, जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं एक अन्य मामले में मोहान रोड पर तेज रफ्तार वैन ने एक युवक को रौंद दिया.

पंजाब के रहने वाले थे युवक
मामले की जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि पंजाब प्रांत के संगरूर निवासी हरविंदर सिंह गुरुवार शाम करीब 7 बजे अपने साथी बब्बू सिंह और एक अन्य साथी के साथ धान काटने की मशीन लेकर नारायणपुर फतेहगंज मार्ग से जा रहे थे. इसी बीच नारायणपुर गांव के पास कंबाइन मशीन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक खेत में जाकर पलट गई. हालांकि हादसे में परविंदर सिंह बाल-बाल बच गए, जबकि उसके दोनों साथी मशीन के नीचे ही दब गए.

हाइड्रा की मदद से युवकों को निकाला बाहर
घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुट गई. मशीन के नीचे दबे लोगों को निकालने के लिए पुलिस को मौके पर हाइड्रा बुलानी पड़ी. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला जा सका, जिसके बाद एंबुलेंस बुलाकर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

मोहान रोड पर वैन ने रौंदा, गंभीर
वहीं, गुरुवार की शाम ही दूसरी घटना बनी मोहान रोड स्थित लकी नगर चौराहे के पास हुई. यहां पैदल सड़क पार कर रहे क्षेत्र के ही रसूलपुर गांव निवासी कौशल उर्फ शीकू को एक तेज रफ्तार वैन ने टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर लगने से कौशल वैन में ही फंस गया. वैन उसे करीब 100 मीटर दूर तक घसीटते ले गई. कौशल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.