ETV Bharat / state

सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी को लिखा पत्र, कोरोना के कार्यों की दी जानकारी - यूपी में कोरोना अपडेटस

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कोरोना को लेकर सराकर द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया.

लखनऊ समाचार.
सीएम योगी.
author img

By

Published : May 7, 2020, 8:53 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी को पत्र लिखकर सरकार द्वारा कोरोना को लेकर किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया. दो दिन पूर्व लिखे गए रामगोविंद चौधरी के पत्र का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत करते हुए कहा कि आपने कोविड-19 महामारी से उत्पन्न संकट के संबंध में अपने विचारों से अवगत कराया है. आपने इस अत्यंत गंभीर महत्वपूर्ण एवं ज्वलंत विषय पर अपने विचार साझा किए गए हैं. मैं आपके इस भाव का हृदय से स्वागत करता हूं.

सीएम योगी ने रामगोविंद चौधरी को लिखे पत्र में कहा "मैं आपको अवगत कराना चाहता हूं कि यूपी की आबादी यूरोप के सबसे बड़े देशों जैसे फ्रांस, यूनाइटेड किंग्डम, इटली और स्पेन की संयुक्त आबादी से भी अधिक है. एक तरफ जहां इन देशों में संक्रमण संख्या आठ लाख से अधिक है. एक लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व संवेदनशीलता दूरदर्शिता और साहसिक निर्णय से उत्तर प्रदेश में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 2969 है."

सात पेज का था पत्र
सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उपचार से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1080 और मृतकों की संख्या 58 है. यूपी के निवासी देश के विभिन्न हिस्सों में विशेषकर महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व कर्नाटक के विभिन्न प्रतिष्ठानों में कार्यरत हैं. उनके हित में यूपी सरकार ने निरंतर कार्य किया है. सात पेज के लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने सरकार के हर उस कदम का जिक्र किया है, जिसके माध्यम से कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने का कार्य किया गया.

कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद की गई. पत्र में कोरोना संकट के दौरान रोजगार को मुहैया कराने के लिए सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के बारे में भी अवगत कराया है. ज्ञात हो कि नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी को पत्र लिखकर सरकार द्वारा कोरोना को लेकर किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया. दो दिन पूर्व लिखे गए रामगोविंद चौधरी के पत्र का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत करते हुए कहा कि आपने कोविड-19 महामारी से उत्पन्न संकट के संबंध में अपने विचारों से अवगत कराया है. आपने इस अत्यंत गंभीर महत्वपूर्ण एवं ज्वलंत विषय पर अपने विचार साझा किए गए हैं. मैं आपके इस भाव का हृदय से स्वागत करता हूं.

सीएम योगी ने रामगोविंद चौधरी को लिखे पत्र में कहा "मैं आपको अवगत कराना चाहता हूं कि यूपी की आबादी यूरोप के सबसे बड़े देशों जैसे फ्रांस, यूनाइटेड किंग्डम, इटली और स्पेन की संयुक्त आबादी से भी अधिक है. एक तरफ जहां इन देशों में संक्रमण संख्या आठ लाख से अधिक है. एक लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व संवेदनशीलता दूरदर्शिता और साहसिक निर्णय से उत्तर प्रदेश में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 2969 है."

सात पेज का था पत्र
सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उपचार से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1080 और मृतकों की संख्या 58 है. यूपी के निवासी देश के विभिन्न हिस्सों में विशेषकर महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व कर्नाटक के विभिन्न प्रतिष्ठानों में कार्यरत हैं. उनके हित में यूपी सरकार ने निरंतर कार्य किया है. सात पेज के लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने सरकार के हर उस कदम का जिक्र किया है, जिसके माध्यम से कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने का कार्य किया गया.

कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद की गई. पत्र में कोरोना संकट के दौरान रोजगार को मुहैया कराने के लिए सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के बारे में भी अवगत कराया है. ज्ञात हो कि नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.