लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा दशहरा के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मान्यता है कि महाराज भागीरथ की तपस्या के फलस्वरूप गंगा दशहरा पर गंगा जी का धरती पर अवतरण हुआ था. इसलिए हमारी संस्कृति में इस पर्व का विशेष महत्व है. इस अवसर पर श्रद्धालु गंगा जी में स्नान एवं दान-पुण्य करते हैं.
सीएम योगी ने कहा कि गंगा जी हमारे लिए जीवनदायिनी भी हैं और मोक्षदायिनी भी हैं. देवभूमि उत्तराखण्ड से निकलने वाली गंगा जी का सर्वाधिक प्रवाह क्षेत्र उत्तर प्रदेश में है. इनकी अविरलता और निर्मलता को बनाए रखना हम सभी का दायित्व है. गंगा दशहरा के पावन अवसर पर हमें गंगा जी को निर्मल बनाने का संकल्प लेना चाहिए.