लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खालसा पंथ के संस्थापक 10वें सिख गुरु गोविंद सिंह जी की जयन्ती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. सीएम योगी ने मंगलवार को बधाई संदेश में कहा कि गुरु गोविन्द सिंह ने समाज को सत्य, न्याय, धर्म और भलाई हेतु प्रेरित किया. गुरु गोविन्द सिंह ने जुल्म, अन्याय, अत्याचार के विरुद्ध आगे बढ़कर नेतृत्व प्रदान किया.
सीएम योगा ने कहा कि "गुरु जी ने समाज के उपेक्षित वर्ग के लोगों को समाज की मुख्य धारा में सम्मिलित कर सामाजिक समरसता का वातावरण बनाने का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है. हम सभी को गुरु गोविन्द सिंह के बताए रास्ते पर चलकर देश और समाज के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए." मुख्यमंत्री ने गुरु गोविन्द सिंह जयंती के अवसर पर समस्त अनुष्ठानों में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.
1666 में आज ही के दिन जन्में थे गुरु गोविंद सिंह
खालसा पंथ की स्थापना करने वाले गुरु गोविंद सिंह का जन्म 22 दिसंबर को 1666 को पटना साहिब में हुआ था. गुरु गोविंद सिंह सिखों के 10वें गुरु के रूप में जाने जाते हैं. सिख धर्म में गुरु गोविंद सिंह को शौर्य और अध्यात्मिक ज्ञान के प्रतीक के तौर पर माना जाता है. अपने जीवन में गुरु गोविंद सिंह शौर्य और बलिदान के लिए जाने जाते हैं, जिसको लेकर हर साल प्रकाश पर्व भी मनाया जाता है.