लखनऊ : पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान आगजनी, हिंसा व हुए बवाल के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बीजेपी नेतृत्व ने मोर्चा संभालने और ममता सरकार पर हमलावर होने की जिम्मेदारी दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पश्चिम बंगाल में 3 बड़ी जन सभाएं कर ममता सरकार को घेरने का काम सौंपा गया है.
ये है कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा
- बीजेपी नेतृत्व की तरफ से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुधवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर भेजा जा रहा है.
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पश्चिम बंगाल में 3 जन सभाएं लगाई गई है. मुख्यमंत्री बुधवार को सुबह गोरखपुर से पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होंगे.
- 12:30 बजे से 1:15 बजे तक पश्चिम बंगाल के बारासात लोकसभा क्षेत्र की चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
- इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ करीब 2:30 बजे कोलकाता उत्तरी लोकसभा की चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
- फिर वह अपराह्न करीब 3:15 बजे दक्षिण कोलकाता की चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
सीएम योगी ममता सरकार पर करेंगे हमला
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बीजेपी नेतृत्व ने पश्चिम बंगाल के ताजा घटनाक्रम के बाद जनसभाएं लगाकर ममता सरकार और तृणमूल कांग्रेस की अराजकता व तानाशाही के खिलाफ हमलावर होने के लिए जिम्मेदारी दी है.
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ममता सरकार पर बुधवार को अपनी जन सभाओं के माध्यम से ताबड़तोड़ हमले करते हुए नजर आएंगे.
- बीजेपी सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के गढ़ में जाकर ममता को ललकारने का काम करेंगे.
- इसके साथ ही ममता बनर्जी सरकार के दौरान जिस प्रकार से भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हुई, उसको लेकर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जन सभाओं के माध्यम से बड़ा मुद्दा बनाते हुए नजर आएंगे.
- पार्टी सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जन सभाओं के माध्यम से बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से ममता सरकार को बर्खास्त करने की मांग भी कर सकते हैं.