ETV Bharat / state

सीएम योगी ने किया हुनर हाट का उद्घाटन - लखनऊ ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुनर हाट का आयोजन किया जा रहा है. इस हुनर का उद्घाटन सीएम योगी ने किया. बता दें कि यह हुनर हाट 4 फरवरी तक लगा रहेगा.

हुनर हाट
हुनर हाट
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 7:06 AM IST

Updated : Jan 23, 2021, 2:14 PM IST

लखनऊ: शिल्प ग्राम में हुनर हाट सज-धजकर पूरी तरह तैयार है. देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के दस्तकारों, शिल्पकारों के उत्पादों से सुसज्जित 24वें हुनर हाट का उद्घाटन शनिवार (23 जनवरी) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. लखनऊ में 24वां हुनर ​​हाट आयोजित किया जा रहा है. इसके बाद इसका आयोजन मैसूर में किया जाएगा. लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में 22 जनवरी से 24 जनवरी तक हुनर हाट का आयोजन होगा.

सीएम योगी ने फीता काटकर किया उद्घाटन.

लखनऊ के 'हुनर हाट' में 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कारीगर और शिल्पकार भाग ले रहे हैं. इसमें बांस, लकड़ी, पीतल से बने उत्पाद, लोहे के खिलौने, हर्बल उत्पाद, जैसे स्वदेशी उत्पाद हुनर हाट में उपलब्ध होंगे.

लखनऊ के हुनर हाट में आंध्र, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखण्ड, कर्नाटक, केरल, लद्दाख, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, ओडिशा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से लगभग 500 हुनरमंद अपने उत्पादों के साथ पूरे समय तक मौजूद रहेंगे.

हुनर हाट का मुख्य आकर्षण उत्तर प्रदेश के एक जिला, एक उत्पाद (ओडीओपी) होंगे. प्रदेश के सभी 75 जिलों के खास उत्पादों की दुकानें सज गई हैं. इनमें संबधित जिले के ये उत्पाद अपनी पूरी खूबी और रेंज के साथ मौजूद हैं. अवध शिल्पग्राम में 23 जनवरी से 24 जनवरी तक हुनर हाट का आयोजन होगा.

30 जनवरी को कैलाश खेर का कार्यक्रम

हुनर हाट में हर दिन देश के जाने माने कलाकार और संगीत से जुड़े लोग अपने कार्यक्रमों को पेश करेंगे. इसमें सूफी गायक 26 जनवरी को, विनोद राठौर 28 जनवरी को, कैलाश खेर 30 जनवरी को, शिवानी कश्यप 31 जनवरी को, हास्य कलाकार एहसान कुरेशी 4 फरवरी को अपना कार्यक्रम पेश करेंगे. हुनर हाट को जेम पोर्टल पर लखनऊ में शुरू होने से पहले अपलोड कर दिया गया है. हुनर हाट का मोबाइल ऐप भी लांच किया गया है. हुनर हाट के उत्पाद ई-प्लेटफार्म पर उपलब्ध हो गए हैं. घर बैठकर लोग यहां के उत्पादों की खरीद कर सकते हैं.

हुनर हाट के कारीगरों को लोन की व्यवस्था

हुनर हाट के कारीगरों को लोन की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिसके लिए फाइनेंशियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने एक कैंप हुनर हाट में भी लगाया है. जो भी हुनरमंद अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं उनके लिए लोन की व्यवस्था की गई है. हुनर हाट देश ही नहीं विदेशों में भी प्रसिद्ध हो रहा है. इसका एक ताजा उदाहरण हमें हुनर हाट लगाने के लिए पुर्तगाल से इनविटेशन आया है जल्द ही हुनर हाट पुर्तगाल में लगाया जाएगा.

देश में विलुप्त हो रहे हुनरमंद के उत्पादों को एक प्लेटफार्म देने के लिए भारत सरकार और प्रदेश की सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में हुनर हाट का आयोजन शुरू किया गया है. भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही इस स्कीम से देश के पुराने हस्तशिल्प कलाकारों को बढ़ावा मिलेग. रोजगार में भी वृद्धि होगी.

लखनऊ: शिल्प ग्राम में हुनर हाट सज-धजकर पूरी तरह तैयार है. देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के दस्तकारों, शिल्पकारों के उत्पादों से सुसज्जित 24वें हुनर हाट का उद्घाटन शनिवार (23 जनवरी) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. लखनऊ में 24वां हुनर ​​हाट आयोजित किया जा रहा है. इसके बाद इसका आयोजन मैसूर में किया जाएगा. लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में 22 जनवरी से 24 जनवरी तक हुनर हाट का आयोजन होगा.

सीएम योगी ने फीता काटकर किया उद्घाटन.

लखनऊ के 'हुनर हाट' में 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कारीगर और शिल्पकार भाग ले रहे हैं. इसमें बांस, लकड़ी, पीतल से बने उत्पाद, लोहे के खिलौने, हर्बल उत्पाद, जैसे स्वदेशी उत्पाद हुनर हाट में उपलब्ध होंगे.

लखनऊ के हुनर हाट में आंध्र, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखण्ड, कर्नाटक, केरल, लद्दाख, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, ओडिशा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से लगभग 500 हुनरमंद अपने उत्पादों के साथ पूरे समय तक मौजूद रहेंगे.

हुनर हाट का मुख्य आकर्षण उत्तर प्रदेश के एक जिला, एक उत्पाद (ओडीओपी) होंगे. प्रदेश के सभी 75 जिलों के खास उत्पादों की दुकानें सज गई हैं. इनमें संबधित जिले के ये उत्पाद अपनी पूरी खूबी और रेंज के साथ मौजूद हैं. अवध शिल्पग्राम में 23 जनवरी से 24 जनवरी तक हुनर हाट का आयोजन होगा.

30 जनवरी को कैलाश खेर का कार्यक्रम

हुनर हाट में हर दिन देश के जाने माने कलाकार और संगीत से जुड़े लोग अपने कार्यक्रमों को पेश करेंगे. इसमें सूफी गायक 26 जनवरी को, विनोद राठौर 28 जनवरी को, कैलाश खेर 30 जनवरी को, शिवानी कश्यप 31 जनवरी को, हास्य कलाकार एहसान कुरेशी 4 फरवरी को अपना कार्यक्रम पेश करेंगे. हुनर हाट को जेम पोर्टल पर लखनऊ में शुरू होने से पहले अपलोड कर दिया गया है. हुनर हाट का मोबाइल ऐप भी लांच किया गया है. हुनर हाट के उत्पाद ई-प्लेटफार्म पर उपलब्ध हो गए हैं. घर बैठकर लोग यहां के उत्पादों की खरीद कर सकते हैं.

हुनर हाट के कारीगरों को लोन की व्यवस्था

हुनर हाट के कारीगरों को लोन की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिसके लिए फाइनेंशियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने एक कैंप हुनर हाट में भी लगाया है. जो भी हुनरमंद अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं उनके लिए लोन की व्यवस्था की गई है. हुनर हाट देश ही नहीं विदेशों में भी प्रसिद्ध हो रहा है. इसका एक ताजा उदाहरण हमें हुनर हाट लगाने के लिए पुर्तगाल से इनविटेशन आया है जल्द ही हुनर हाट पुर्तगाल में लगाया जाएगा.

देश में विलुप्त हो रहे हुनरमंद के उत्पादों को एक प्लेटफार्म देने के लिए भारत सरकार और प्रदेश की सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में हुनर हाट का आयोजन शुरू किया गया है. भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही इस स्कीम से देश के पुराने हस्तशिल्प कलाकारों को बढ़ावा मिलेग. रोजगार में भी वृद्धि होगी.

Last Updated : Jan 23, 2021, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.