लखनऊ: जिले में वोकल फार लोकल की थीम पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से हुनर हाट का आयोजन अवध शिल्पग्राम में किया जा रहा है. इसकी शुरुआत 22 जनवरी से होगी जो 4 फरवरी 2021 तक चलेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 जनवरी को हुनर हाट का औपचारिक उद्घाटन करेंगे.
कला, संस्कृति, संगीत और विरासत बेहतरीन कारीगरों और शिल्पकारों के हुनर से सजी हुनर हाट लखनऊ वासियों संग दूसरे प्रदेशों के कलाप्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करने को तैयार है. नवाबों की नगरी लखनऊ में ‘वोकल फॉर लोकल’ की थीम पर आयोजित होने वाले ‘हुनर हाट’ में 75 जिलों के बेहतरीन कारीगर और शिल्पकार अपने हुनर से सभी का दिल जीतने को तैयार हैं. इस हुनर हाट में 500 से अधिक कारीगर और शिल्पकार हिस्सा ले रहे हैं.
प्रदेश के कारीगरों और शिल्पकारों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अवध शिल्पग्राम में आज से शुरू हो रही हुनर हाट में घरेलू उत्पादों के साथ ही विभिन्न जनपदों के विशेष उत्पाद सभी को अपनी ओर आकर्षित करेंगी. विभिन्न जनपदों के विशेष पांरपरिक परिधान और सजावटी सामानों की खरीदारी लोग यहां पर कर सकेंगें. इसके साथ ही यूपी की संस्कृति और विरासत को समेटे यहां बनाए गए सेल्फी कार्नर भी सभी को आकर्षित करेंगे.
चित्रकला प्रदर्शनी में दिखेगी मिशन शक्ति की झलक
राज्य ललित कला अकादमी की ओर से यूपी दिवस के अवसर पर हुनर हाट में तीन दिवसीय पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, मिशन शक्ति के तहत लगने वाली चित्रकला प्रदर्शनी में महिला सशक्तिकरण की झलक कलाप्रेमियों को देखने को मिलेगी. प्रदर्शनी के तहत महिला चित्रकारों द्वारा सृजित 45 पेंटिंग का प्रदर्शन किया जाएगा.
अकादमी के सचिव यशवंत सिंह राठौर ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वृहद मिशन शक्ति अभियान ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने संग उनके कदमों को विकास पथ पर बढ़ाया है. ऐसे में प्रदेश के इस अभियान की झलक हुनर हाट में भी लोगों को देखने को मिलेगी. महिला चित्रकारों द्वारा तैयार पेंटिंग की ये प्रदर्शनी मिशन शक्ति मुहिम को बढ़ावा देगी.