लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को 100 विधायकों और 20 सांसदों की क्लास लेंगे. भाजपा के अलग-अलग क्षेत्रों के सांसद और विधायकों से योगी इन दिनों मुलाकात कर रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को अवध प्रांत के 13 सांसदों और 67 विधायकों से मुलाकात की थी. 13 जिले के जनप्रतिनिधि इसमें शामिल हुए थे.
बैठक का शनिवार को दूसरा दौर है. इसमें मीडिया को पूरी तरह से दूर रखा जा रहा है. मुख्य रूप से इस बैठक का उद्देश्य सरकार और जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय का है, लेकिन अंदर खाने की खबर यह है कि लखीमपुर में जो कुछ घटा वह आगे न हो इस संबंध में सीख योगी और संगठन के आला पदाधिकारी देंगे.
सीएम योगी ब्रज क्षेत्र और कानपुर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. ब्रज में मुख्य रूप से आगरा, मथुरा, अलीगढ़, कासगंज, हाथरस, फीरोजाबाद और कुछ अन्य जिले शामिल हैं, जबकि कानपुर में कानपुर नगर, देहात, बुन्देलखंड के जिले शामिल हैं. ब्रज क्षेत्र की बैठक 11 बजे से 1 बजे तक और कानपुर क्षेत्र की बैठक 4 से 6 बजे तक मुख्यमंत्री आवास पर होगी. इसमें संगठन की ओर से सभी जनप्रतिनिधियों को हर हाल में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री के अलावा बैठक में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महामंत्री संगठन सुनील बंसल भी मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें: कांशीराम की याद में बसपा का आज चुनावी शो
शुक्रवार को गोरखपुर में अपने दौरे के दौरान सीएम योगी ने कहा था कि सोशल मीडिया संवाद का एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसमें दोहरा संवाद होता है. मीडिया के दौर में यह बड़ा बदलाव है. पहले प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दौर में दोहरे संवाद को स्थापित करने में काफी समय लगता था, लेकिन सोशल मीडिया का प्लेटफार्म इसको तात्कालिकता प्रदान करता है. साथ ही तथ्य और सत्यता को भी प्रस्तुत करता है. इसलिए मौजूदा समय में सोशल मीडिया सूचनाओं से लेकर अपनी विषय वस्तु को प्रस्तुत करने का एक सशक्त और तीव्र माध्यम है. गोरखपुर में भाजपा आईटी व सोशल मीडिया सेल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इसकी जरूरत को समझने की आवश्यकता है. क्योंकि जिनके पास मौजूदा समय में इसकी दक्षता है, वे अपनी किसी भी बात को मजबूती के साथ आगे बढ़ा सकते हैं.