लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे सोनभद्र पहुंचेंगे. इसके बाद उम्भा गांव के निवासियों और अन्य आदिवासियों के 1200 एकड़ भूमि के पट्टा आवंटन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद स्थानीय विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.
इसे भी पढ़ें- चित्रकूट: सीएम के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह
सीएम योगी का दौरा
- सोनभद्र के बाद दोपहर में ही सीएम योगी चित्रकूट जाएंगे.
- चित्रकूट में विकास योजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे.
- शुक्रवार की रात्रि विश्राम चित्रकूट में ही करेंगें.
- 14 सितंबर को सुबह करीब सात बजे कामदगिरि पर्वत की पैदल परिक्रमा करेंगे.
- चित्रकूट से 14 सितंबर को 11 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे.
- उसके आधा घंटे बाद अलीगढ़ और फिरोजाबाद जिलों के दौरे पर जाएंगे.
- विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ विकास योजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे.