ETV Bharat / state

देव दीपावली में पीएम मोदी के साथ सीएम योगी भी होंगे शामिल - देव दीपावली में शामिल होंगे पीएम मोदी

वाराणसी में देव दीपावाली कार्यक्रम में 30 नवंबर को पीएम मोदी के साथ सीएम योगी भी शामिल होंगे. देव दीपावली महोत्सव में पीएम मोदी लेजर शो भी देखेंगे.

देव दीपावली में पीएम मोदी के साथ सीएम योगी भी होंगे शामिल.
देव दीपावली में पीएम मोदी के साथ सीएम योगी भी होंगे शामिल.
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 10:56 PM IST

Updated : Nov 29, 2020, 11:31 PM IST

लखनऊ: पीएम मोदी 30 नवंबर को वाराणसी दौरे के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के हंडिया राजा तालाब मार्ग 6 लेन की सड़क राष्ट्र को समर्पित करेंगे. यह मार्ग प्रयागराज और वाराणसी को जोड़ता है. पीएम मोदी देव दीपावली महोत्सव में शामिल होकर लेजर शो भी देखेंगे. इस दौरान सीएम योगी भी कार्यक्रम में शामिल रहेंगे.

प्रयागराज से वाराणसी की दूरी हुई कम

पहले प्रयागराज से वाराणसी तक करीब साढ़े तीन घंटे का समय लगता था,लेकिन इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद मात्र डेढ़ घंटे का समय लगेगा. इस परियोजना की लागत 2,447 करोड़ रुपये है. पिछले साढ़े छह सालों में 18,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं से वाराणसी का विकास कराया गया है. इसके अलावा काशी की पुरातन काया को नया कलेवर देने के लिए अनेक विकास योजनाएं संचालित की जा रही हैं.

स्वास्थ्य सुविधाओं का हब बना वाराणसी

वाराणसी पूरे पूर्वांचल के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का हब बन रहा है. यहां काशी हिंदू विश्वविद्यालय के महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर और लहरतारा स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल , बीएचयू में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, 150 बेड का सुपर स्पेशियलिटी ईएसआईसी अस्पताल बना है. इसके अलावा आयुर्वेदिक काॅलेज का निर्माण, जिला महिला चिकित्सालय में 100 बेड की मैटरनिटी विंग की स्थापना भी कराई गई है.

102 नए गोआश्रय स्थल स्थापित

वाराणसी सहित पूर्वांचल के किसानों के लिए यहां अनेक सुविधाएं विकसित की गई हैं. इसमें अन्तर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, 4 लाख लीटर दैनिक क्षमता की डेयरी, पेरिशबल कार्गो सेंटर, कपसेठी में 100 मीट्रिक टन के गोदाम का निर्माण शामिल है. बता दें कि इस वर्ष पहली बार वाराणसी से फल, सब्जियां विदेश निर्यात की गईं हैं. इतना ही नहीं वाराणसी में 102 नए गोआश्रय स्थल भी स्थापित किए गए हैं.

कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना प्राथमिकता

केंद्र व राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता वाराणसी की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है. वाराणसी की नई पहचान बाबतपुर हवाई अड्डे से नगर को जोड़ने वाला मार्ग बना है. इसके अलावा वाराणसी रिंगरोड, चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर, बलुवा घाट पर गंगा सेतु, मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर फ्लाईओवर का निर्माण, पंचकोसी मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य भी हुआ.

देश का पहला वाॅटर पोर्ट वाराणसी में

लाल बहादुर शास्त्री अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दो पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज का लोकार्पण होने के बाद यहां सेवाओं का विस्तार हुआ. बता दें कि करीब छह साल पहले वाराणसी से रोजाना 12 फ्लाइट्स थीं,जबकि वर्तमान में इससे चार गुना अधिक फ्लाइट्स संचालित हो रही हैं. जिले में सड़कों के साथ-साथ वाॅटरवेज कनेक्टिविटी में भी वाराणसी एक माॅडल के तौर पर विकसित हो रहा है. यहां देश का प्रथम वाॅटर पोर्ट बन चुका है.

गंगा नदी को बनाया गया स्वच्छ और निर्मल

वाराणसी में ‘नमामि गंगे’ परियोजना के तहत गंगा नदी को स्वच्छ और निर्मल बनाया गया है. गंगा नदी में डाॅल्फिन दिखने लगी है. विद्युत आपूर्ति एवं सुधार के तहत काशी में आईपीडीएस योजना के अंतर्गत अंडर ग्राउंड केबल डालकर झूलते व जर्जर बिजली तारों का जाल खत्म किया गया है. साथ ही उद्योग एवं रोजगार के क्षेत्राधिकार में पं. दीनदयाल हस्तकला संकुल का निर्माण, अटल इन्क्यूबेशन सेंटर , मालवीय एथिक सेंटर, मल्टी मोडल टर्मिनल आदि का निर्माण कराया गया. इसी तरह बीएचयू में वैदिक विज्ञान केंद्र की स्थापना भी की गई है. इतना ही नहीं आईआईटी, बीएचयू में सुपर कम्प्यूटिंग सेंटर ‘परम शिवाय’ स्थापित किया गया है. इससे नेशनल सुपर कम्प्यूटिंग मिशन को गति मिली हैं.

कार्तिक पूर्णिमा पर सीएम ने दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. सीएम ने कहा कि भारतीय सांस्कृतिक परंपरा में इस अवसर का विशेष महत्व है. भगवान विष्णु ने इसी दिन मत्स्य अवतार लेकर प्रलय के अंत तक सप्त ऋषियों एवं वेदों की रक्षा की, जिससे पुनः सृष्टि का निर्माण संभव हो सका. इसके साथ ही भगवान शंकर ने इसी दिन त्रिपुरासुर नामक राक्षस का अंत किया था. सीएम ने कहा कि यह पर्व मानव मात्र को प्रकृति से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है. उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर समस्त अनुष्ठानों में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल और सोशल डिस्टेंसिंग के पूर्ण पालन करने की अपील की है.

लखनऊ: पीएम मोदी 30 नवंबर को वाराणसी दौरे के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के हंडिया राजा तालाब मार्ग 6 लेन की सड़क राष्ट्र को समर्पित करेंगे. यह मार्ग प्रयागराज और वाराणसी को जोड़ता है. पीएम मोदी देव दीपावली महोत्सव में शामिल होकर लेजर शो भी देखेंगे. इस दौरान सीएम योगी भी कार्यक्रम में शामिल रहेंगे.

प्रयागराज से वाराणसी की दूरी हुई कम

पहले प्रयागराज से वाराणसी तक करीब साढ़े तीन घंटे का समय लगता था,लेकिन इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद मात्र डेढ़ घंटे का समय लगेगा. इस परियोजना की लागत 2,447 करोड़ रुपये है. पिछले साढ़े छह सालों में 18,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं से वाराणसी का विकास कराया गया है. इसके अलावा काशी की पुरातन काया को नया कलेवर देने के लिए अनेक विकास योजनाएं संचालित की जा रही हैं.

स्वास्थ्य सुविधाओं का हब बना वाराणसी

वाराणसी पूरे पूर्वांचल के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का हब बन रहा है. यहां काशी हिंदू विश्वविद्यालय के महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर और लहरतारा स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल , बीएचयू में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, 150 बेड का सुपर स्पेशियलिटी ईएसआईसी अस्पताल बना है. इसके अलावा आयुर्वेदिक काॅलेज का निर्माण, जिला महिला चिकित्सालय में 100 बेड की मैटरनिटी विंग की स्थापना भी कराई गई है.

102 नए गोआश्रय स्थल स्थापित

वाराणसी सहित पूर्वांचल के किसानों के लिए यहां अनेक सुविधाएं विकसित की गई हैं. इसमें अन्तर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, 4 लाख लीटर दैनिक क्षमता की डेयरी, पेरिशबल कार्गो सेंटर, कपसेठी में 100 मीट्रिक टन के गोदाम का निर्माण शामिल है. बता दें कि इस वर्ष पहली बार वाराणसी से फल, सब्जियां विदेश निर्यात की गईं हैं. इतना ही नहीं वाराणसी में 102 नए गोआश्रय स्थल भी स्थापित किए गए हैं.

कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना प्राथमिकता

केंद्र व राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता वाराणसी की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है. वाराणसी की नई पहचान बाबतपुर हवाई अड्डे से नगर को जोड़ने वाला मार्ग बना है. इसके अलावा वाराणसी रिंगरोड, चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर, बलुवा घाट पर गंगा सेतु, मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर फ्लाईओवर का निर्माण, पंचकोसी मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य भी हुआ.

देश का पहला वाॅटर पोर्ट वाराणसी में

लाल बहादुर शास्त्री अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दो पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज का लोकार्पण होने के बाद यहां सेवाओं का विस्तार हुआ. बता दें कि करीब छह साल पहले वाराणसी से रोजाना 12 फ्लाइट्स थीं,जबकि वर्तमान में इससे चार गुना अधिक फ्लाइट्स संचालित हो रही हैं. जिले में सड़कों के साथ-साथ वाॅटरवेज कनेक्टिविटी में भी वाराणसी एक माॅडल के तौर पर विकसित हो रहा है. यहां देश का प्रथम वाॅटर पोर्ट बन चुका है.

गंगा नदी को बनाया गया स्वच्छ और निर्मल

वाराणसी में ‘नमामि गंगे’ परियोजना के तहत गंगा नदी को स्वच्छ और निर्मल बनाया गया है. गंगा नदी में डाॅल्फिन दिखने लगी है. विद्युत आपूर्ति एवं सुधार के तहत काशी में आईपीडीएस योजना के अंतर्गत अंडर ग्राउंड केबल डालकर झूलते व जर्जर बिजली तारों का जाल खत्म किया गया है. साथ ही उद्योग एवं रोजगार के क्षेत्राधिकार में पं. दीनदयाल हस्तकला संकुल का निर्माण, अटल इन्क्यूबेशन सेंटर , मालवीय एथिक सेंटर, मल्टी मोडल टर्मिनल आदि का निर्माण कराया गया. इसी तरह बीएचयू में वैदिक विज्ञान केंद्र की स्थापना भी की गई है. इतना ही नहीं आईआईटी, बीएचयू में सुपर कम्प्यूटिंग सेंटर ‘परम शिवाय’ स्थापित किया गया है. इससे नेशनल सुपर कम्प्यूटिंग मिशन को गति मिली हैं.

कार्तिक पूर्णिमा पर सीएम ने दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. सीएम ने कहा कि भारतीय सांस्कृतिक परंपरा में इस अवसर का विशेष महत्व है. भगवान विष्णु ने इसी दिन मत्स्य अवतार लेकर प्रलय के अंत तक सप्त ऋषियों एवं वेदों की रक्षा की, जिससे पुनः सृष्टि का निर्माण संभव हो सका. इसके साथ ही भगवान शंकर ने इसी दिन त्रिपुरासुर नामक राक्षस का अंत किया था. सीएम ने कहा कि यह पर्व मानव मात्र को प्रकृति से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है. उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर समस्त अनुष्ठानों में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल और सोशल डिस्टेंसिंग के पूर्ण पालन करने की अपील की है.

Last Updated : Nov 29, 2020, 11:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.