लखनऊः प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को पूर्वांचल दौरे पर रहेंगे. जहां मुख्यमंत्री पूर्वांचल में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद प्रयागराज के लिए रवाना हो जाएंगे. दोपहर 12 बजे बाढ़ पीड़ितों से भेंटकर राहत सामग्री का वितरण करने के साथ ही सीएम लोगों से हाल जानेंगे.
ये भी पढ़ें:- दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे सतीश महाना, कहा- विकास कार्यों में नहीं बर्दाश्त होगी लापरवाही
प्रयागराज के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 2 बजे गाजीपुर में बाढ़ पीड़ितों से भेंटकर बाढ़ राहत शिविरों का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद संत श्री गंगा दास आश्रम बयपुर देवकली में राहत सामग्री का वितरण करेंगे. शाम 4 बजे वाराणसी में हवाई सर्वेक्षण करते हुए सीएम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और घाटों का भी निरीक्षण करेंगे.