ETV Bharat / state

लखनऊ: सीएम योगी ने फिर की जनता से की सहयोग की अपील

प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान पर खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं. प्रदेशवासियों से लॉकडाउन में पूरी तरह से सहयोग करने की अपील की है.

वीडियो कांफ्रेंसिंग
सीएम योगी करेंगे वीडियो कांफ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक.
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 7:34 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संक्रमण नहीं फैलने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान पर खुद नजर बनाए हुए हैं. मुख्यमंत्री हर दिन सुबह, दोपहर, शाम समीक्षा बैठकें कर रहे हैं. अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं. जनता से अपील कर रहे हैं. इसके साथ ही वह खुद कल मंगलवार को दोपहर में व्यापारिक संगठनों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वार्तालाप करेंगे.

तमाम समस्याओं पर चर्चा करेंगे कि कैसे इससे लड़ा जाए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से लॉकडाउन में पूरी तरह से सहयोग करने की अपील की है. सीएम योगी ने आश्वस्त किया है कि प्रदेश सरकार प्रत्येक नागरिक के साथ खड़ी है. किसी को किसी भी प्रकार से परेशानी नहीं होने दी जाएगी. सभी अपना ख्याल रखें और अभियान में सहयोग प्रदान करें. इससे भारत की जीत और होगी कोरोना की हार.

सीएम ने की जनता से अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की शाम जनता को फिर से अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई पूरे देश और दुनिया की लड़ाई है. बहुत पहले ही देश को जागरूक किया गया. प्रदेश में अब तक 31 मरीज पाए गए हैं, लेकिन सावधानी जरूरी है. सोमवार से इंटर स्टेट सेवाएं बंद कर दी गई है. झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली स्टेट के साथ सभी सेवाएं बंद कर दी गई हैं. उत्तर प्रदेश परिवहन सेवा भी 25 मार्च तक बंद कर दी गई है.

सीएम योगी ने कहा कि जो भी संदिग्ध है उन्हें अगले 14 दिनों तक घर में रहने के लिए कहा गया है. मैं स्वयं सुबह दोपहर और शाम को भी हर चीज पर नजर रख रहा हूं. समीक्षा कर रहा हूं. अभी कुछ देर बाद भी समीक्षा बैठक करने जा रहा हूं.

उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से कोरोना नियंत्रण में है. भारत सरकार के सहयोग से पर्याप्त मात्रा में प्रयोगशालाएं मौजूद हैं. हमारे पास अब तक दो हजार बेड हैं. 10 हजार बेड पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं.

इस लड़ाई में सभी की सहयोग की आवश्यक है. उत्तर प्रदेश की देश की जनता स्वस्थ रहे, सुरक्षित रहे इसके लिए सब की सहभागिता सहयोग आवश्यक है. हमारा विश्वास है कि आम व्यक्ति इसमें पूरा सहयोग प्रदान करेगा. मंगलवार को दोपहर में व्यापारिक संगठनों, दवा व्यापारी संगठनों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात करने वाला हूं.

पूरी टीम पूरी तत्परता से काम कर रही है. आज एक भी केस नया सामने नहीं आया है. लॉकडाउन में प्रदेश की जनता का समर्थन भारत को कोरोना मुक्त बनाने में सहयोग प्रदान करेगा. भारत जीतेगा कोरोना हारेगा.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संक्रमण नहीं फैलने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान पर खुद नजर बनाए हुए हैं. मुख्यमंत्री हर दिन सुबह, दोपहर, शाम समीक्षा बैठकें कर रहे हैं. अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं. जनता से अपील कर रहे हैं. इसके साथ ही वह खुद कल मंगलवार को दोपहर में व्यापारिक संगठनों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वार्तालाप करेंगे.

तमाम समस्याओं पर चर्चा करेंगे कि कैसे इससे लड़ा जाए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से लॉकडाउन में पूरी तरह से सहयोग करने की अपील की है. सीएम योगी ने आश्वस्त किया है कि प्रदेश सरकार प्रत्येक नागरिक के साथ खड़ी है. किसी को किसी भी प्रकार से परेशानी नहीं होने दी जाएगी. सभी अपना ख्याल रखें और अभियान में सहयोग प्रदान करें. इससे भारत की जीत और होगी कोरोना की हार.

सीएम ने की जनता से अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की शाम जनता को फिर से अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई पूरे देश और दुनिया की लड़ाई है. बहुत पहले ही देश को जागरूक किया गया. प्रदेश में अब तक 31 मरीज पाए गए हैं, लेकिन सावधानी जरूरी है. सोमवार से इंटर स्टेट सेवाएं बंद कर दी गई है. झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली स्टेट के साथ सभी सेवाएं बंद कर दी गई हैं. उत्तर प्रदेश परिवहन सेवा भी 25 मार्च तक बंद कर दी गई है.

सीएम योगी ने कहा कि जो भी संदिग्ध है उन्हें अगले 14 दिनों तक घर में रहने के लिए कहा गया है. मैं स्वयं सुबह दोपहर और शाम को भी हर चीज पर नजर रख रहा हूं. समीक्षा कर रहा हूं. अभी कुछ देर बाद भी समीक्षा बैठक करने जा रहा हूं.

उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से कोरोना नियंत्रण में है. भारत सरकार के सहयोग से पर्याप्त मात्रा में प्रयोगशालाएं मौजूद हैं. हमारे पास अब तक दो हजार बेड हैं. 10 हजार बेड पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं.

इस लड़ाई में सभी की सहयोग की आवश्यक है. उत्तर प्रदेश की देश की जनता स्वस्थ रहे, सुरक्षित रहे इसके लिए सब की सहभागिता सहयोग आवश्यक है. हमारा विश्वास है कि आम व्यक्ति इसमें पूरा सहयोग प्रदान करेगा. मंगलवार को दोपहर में व्यापारिक संगठनों, दवा व्यापारी संगठनों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात करने वाला हूं.

पूरी टीम पूरी तत्परता से काम कर रही है. आज एक भी केस नया सामने नहीं आया है. लॉकडाउन में प्रदेश की जनता का समर्थन भारत को कोरोना मुक्त बनाने में सहयोग प्रदान करेगा. भारत जीतेगा कोरोना हारेगा.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, 32 पर पहुंचा आंकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.