लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी ने सोनभद्र जिला के ग्राम उम्भा और सपही में धोखाधड़ी कर भूमि कब्जा करने के दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई तय कर दी है. 2 दोषियों से एक करोड़ नौ लाख 90 हजार 26 मय ब्याज की वसूली होगी.
मुख्यमंत्री के टि्वटर हैंडल से ट्वीट कर दी गई जानकारी में बताया गया है कि इस प्रकरण में 21 अधिकारियों/कर्मचारियों/अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध आरोप प्रमाणित पाए जाने पर अब विभिन्न धाराओं के अधीन कार्रवाई की जाएगी. दायित्व निर्वहन में उदासीन रहे 21 अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें:- दुनिया में कोरोना : अमेरिका, फ्रांस के आंकड़े बढ़ने के बाद इटली में 5,476 लोगों की मौत
दरअसल, सोनभद्र के घोरावल थाना इलाके के उम्भा गांव में बीते वर्ष जुलाई माह में जमीन विवाद को लेकर गोलीकांड हुआ था. इसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी और 27 लोग घायल हो गए थे. इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. साथ ही साथ प्रमुख सचिव राजस्व रेणुका कुमार के अगुवाई में एक टीम का भी गठन किया गया था, जिसको 3 माह में रिपोर्ट देना था.
इस मामले में आज मुख्यमंत्री ऑफिस से ट्वीट करते हुए कहा गया है कि सोनभद्र के ग्राम उमराव सही में धोखाधड़ी कर भूमि कब्जा करने के दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई तय कर दी गई है. 2 दोषियों से एक करोड़ नौ लाख 90 हजार 26 रुपये की धनराशि ब्याज के साथ वसूली की जाएगी.