लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने के लिए असम राज्य के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया था. जांच में पाया गया कि यूपी 112 को व्हाट्सएप के जरिये सीएम योगी को धमकी देने वाला काफी शातिर है. उसने धमकी देने के लिए असम के मोबाइल सिम का इस्तेमाल किया था और बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा है.
असम के नंबर से दी गई थी धमकी
दरअसल, 2 अगस्त को यूपी 112 के व्हाट्सएप पर शाहिद खान नाम के युवक ने 3 दिनों में सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद लखनऊ पुलिस व साइबर सेल के अलावा खुफिया एजेंसी जांच में जुट गई. अब तक जांच में सामने आया है कि जिस नंबर से मैसेज किया गया था, वह असम राज्य का है. जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने असम पुलिस से संपर्क किया है.
पुलिस से बचने के लिए राजस्थान जाकर छिपा है आरोपी
सूत्रों के मुताबिक, जांच कर रही जांच एजेंसी को फोन करने वाले आरोपी की कई लोकेशन ट्रेस हुई है. आरोपी युवक बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा है. पुलिस को आरोपी की आखिरी लोकेशन राजस्थान में मिली है. बताया जा रहा है कि पुलिस की एक टीम राजस्थान रवाना हुई है. साथ ही राजस्थान पुलिस से भी संपर्क साधा गया है. जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आरोपी बार-बार अपना लोकेशन बदल रहा है. आखिरी लोकेशन राजस्थान में मिली है. हालांकि ये जरूर है कि आरोपी छिपने की जगह ढूंढ रहा है. हालांकि अभी उस नंबर की कॉल डिटेल की जांच की जा रही है और जिन-जिन नंबर पर कॉल की गई थी. उनकी शिनाख्त कराई जा रही है.
2 अगस्त को दी गई थी धमकी
दरअसल, बीते 2 अगस्त की शाम यूपी 112 के सोशल मीडिया के वाट्सएप नंबर पर एक नंबर से शाहिद खान नामक युवक द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तीन दिन के अंदर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. आपरेशन कमांडर ने इसकी जानकारी संप्रेक्षण अधिकारी अंकिता दुबे को दी. इसके बाद उच्चाधिकारियों को जानकारी देकर तहरीर दी गई. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था.
इसे भी पढे़ं- SFJ की सीएम योगी को धमकी, 15 अगस्त को नहीं फहराने देंगे तिरंगा