लखनऊ: सामाजिक सरोकारों में अग्रणी भूमिका में सदैव तत्पर रहने वाले अडानी फाउंडेशन ने कोरोना संकट की इस घड़ी में लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. कोरोना महामारी के इस काल में उत्तर प्रदेश को निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए अडानी समूह ने हामी भरी है. समूह की तरफ से आपूर्ति की जा रही ऑक्सीजन के लिए सीएम योगी ने आभार भी जताया है. बता दें कि समूह द्वारा उप्र को उपलब्ध कराए गए कुल 198 सिलेंडर अभी कुछ दिन पहले लखनऊ पहुंचे थे. इसमें से 98 सिलेंडर नोएडा भेजे गए हैं. इसी क्रम में सोमवार को भी लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन से भरे चार कंटेनर प्रयागराज के रास्ते लखनऊ पहुंच रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- कोविड संक्रमण रोकने के लिए मंगलवार से यूपी के गांवों में शुरू होगा जांच अभियान
अडानी की सीएम योगी से हुई बात
अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दूरभाष पर बातचीत हुई. उन्होंने उत्तर प्रदेश को यथा सम्भव मदद का भरोसा दिया दिया है. वहीं सीएम योगी ने संकट की इस घड़ी में अडानी समूह के प्रति आभार व्यक्त किया है.