ETV Bharat / state

सीएम योगी ने विधानसभा में विपक्ष को लिया आड़े हाथ, बोले भारतीय संस्कृति का विरोध करने वाले बने हैं जनेऊधारी

author img

By

Published : Feb 18, 2019, 10:21 PM IST

पहले अगर यूपी के युवा बाहर जाते थे तो उन्हें होटल के कमरे तक नहीं मिलते थे, नौकरियां नहीं मिलती थी. वहीं आज उन्हें अच्छी जगहों से नौकरी का ऑफर मिल रहा है.

सीएम योगी (फाइल फोटो)

लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में लोककल्याणकारी बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल को बधाई दी. उन्होंने बजट भाषण के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में विश्वास नहीं रखने वाले भी आजकल अपने आप को जनेऊधारी बता रहे हैं. इससे पहले उन्होंने कहा कि पहले अगर यूपी के युवा बाहर जाते थे तो उन्हें होटल के कमरे तक नहीं मिलते थे, नौकरियां नहीं मिलती थी. वहीं आज उन्हें अच्छी जगहों से नौकरी का ऑफर मिल रहा है.

सीएम योगी ने कुंम्भ पर सवाल खड़े करने वाले विपक्षी दलों को एक-एक कर घेरा. नाम लिए बगैर उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति का विरोध करने वाले आजकल जनेऊधारी बन रहे हैं. वहीं उनकी सच्चाई तो भगवान ही जानते होंगे. सीएम योगी ने कहा कि हमारा नारा सबका साथ सबका विकास, देश के सभी वर्गों और जाति धर्मों के विकास के लिए है, लेकिन विपक्ष का सबका का मतलब सपा, बसपा और कांग्रेस का विकास है और दूसरों का विनाश है. उन्होंने कहा कि सपा ने तो कांग्रेस को साथ रखने लायक भी नहीं समझा.

वहीं बजट पर सीएम योगी ने कहा कि इस बार का बजट चहुंमुखी विकास वाला लोक कल्याणकारी बजट है. उन्होंने कहा कि सरकार ने बजट की सीमा बढ़ाने का काम किया.साथ ही वित्तीय अनुशासन का पालन करते हुए बजट पेश किया है. इससे पहले वाली सरकार ने जो किया वह सबके सामने है. सीएम योगी ने कहा कि यह बजट पिछले 15 वर्षों की तुलना में सबसे सराहनीय बजट है.

वहीं उन्होंने वित्त मंत्री को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश में रोजगार व औधोगिक विकास व समाज के हर तबके के विकास वाला बजट पेश किया है. सीएम योगी ने कहा कि पूरे देश में इस बजट की सराहना की गई है, इसके लिए मैं सभी को साधुवाद देता हुं.

undefined

लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में लोककल्याणकारी बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल को बधाई दी. उन्होंने बजट भाषण के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में विश्वास नहीं रखने वाले भी आजकल अपने आप को जनेऊधारी बता रहे हैं. इससे पहले उन्होंने कहा कि पहले अगर यूपी के युवा बाहर जाते थे तो उन्हें होटल के कमरे तक नहीं मिलते थे, नौकरियां नहीं मिलती थी. वहीं आज उन्हें अच्छी जगहों से नौकरी का ऑफर मिल रहा है.

सीएम योगी ने कुंम्भ पर सवाल खड़े करने वाले विपक्षी दलों को एक-एक कर घेरा. नाम लिए बगैर उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति का विरोध करने वाले आजकल जनेऊधारी बन रहे हैं. वहीं उनकी सच्चाई तो भगवान ही जानते होंगे. सीएम योगी ने कहा कि हमारा नारा सबका साथ सबका विकास, देश के सभी वर्गों और जाति धर्मों के विकास के लिए है, लेकिन विपक्ष का सबका का मतलब सपा, बसपा और कांग्रेस का विकास है और दूसरों का विनाश है. उन्होंने कहा कि सपा ने तो कांग्रेस को साथ रखने लायक भी नहीं समझा.

वहीं बजट पर सीएम योगी ने कहा कि इस बार का बजट चहुंमुखी विकास वाला लोक कल्याणकारी बजट है. उन्होंने कहा कि सरकार ने बजट की सीमा बढ़ाने का काम किया.साथ ही वित्तीय अनुशासन का पालन करते हुए बजट पेश किया है. इससे पहले वाली सरकार ने जो किया वह सबके सामने है. सीएम योगी ने कहा कि यह बजट पिछले 15 वर्षों की तुलना में सबसे सराहनीय बजट है.

वहीं उन्होंने वित्त मंत्री को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश में रोजगार व औधोगिक विकास व समाज के हर तबके के विकास वाला बजट पेश किया है. सीएम योगी ने कहा कि पूरे देश में इस बजट की सराहना की गई है, इसके लिए मैं सभी को साधुवाद देता हुं.

undefined

लखनऊ: सीएम योगी ने विधानसभा में विपक्ष पर चुन चुन कर बोला हमला

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में अच्छे बजट को पेश करने के लिए वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल को बधाई दी। उन्होंने बजट भाषण के दौरान विपक्ष पर जमकर बोला हमला। उन्होंने कहा कि पहले अगर यूपी के युवा बाहर जाते थे तो उन्हें होटल के कमरे तक नहीं मिलते थे। नौकरियां नहीं मिलती थी। लेकिन आज उन्हें अच्छी जगहों से ऑफर मिल रहा है।

कुंम्भ पर सवाल खड़े करने वाले विपक्षी दलों को एक एक कर घेरा। नाम लिए बगैर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति का विरोध करने वाले आजकल जनेवधारी बन रहे हैं। यह तो भगवान जाने कि सच्चाई क्या है।

सीएम ने कहा हमारे सबका साथ सबका विकास में देश के सभी वर्गों और जाति धर्मों के विकास के लिए है। लेकिन विपक्ष का सबका का मतलब सपा, बसपा और कांग्रेस का विकास है। दूसरों का विनाश है। सपा ने तो कांग्रेस को साथ रखने लायक भी नहीं समझ।

सरकार ने बजट की सीमा बढ़ाने का काम किया। वित्तीय अनुशासन का पालन करते हुए बजट पेश किया गया। इससे पहले वाली सरकार ने जो किया वह सबके सामने है।

उत्तर प्रदेश में रोजगार व औद्योगिक विकास व समाज के हर तबके के विकास के लिए प्रदेश का आम बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री को बधाई देता हूं। और इस बजट की सराहना सबने की है । अच्छे बजट को प्रश करने के लिए ह्रदय से साधुवाद देता हूं ।

इस वर्ष हमारी सरकार ने 4 लाख 79 हज़ार 701 करोड़ के बजट में वित्तीय अनुशासन का पालन किया गया है । इससे पहले प्रदेश में क्या होता था यह सभी जानते है । प्रदेश की वित्तीय स्थित किस तरह चरमरा गई थी यह किसी से छिपा नही था । कोई प्रदेश में निवेश नही करना चाहता था ।

प्रधानमंत्री आवस योजना शहरीय व ग्रामीण योजना में देश के प्रथम पायदान पर है । शहर में 8लाख 66 हज़ार आवास दिए है , ग्रमीण में 11.50 लाख आवास दिए है हमने ।

रिपोर्ट- दिलीप शुक्ला, 9450663213
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.