लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज इलाके में पुलिसकर्मियों द्वारा एक ठेले वाले का तराजू का बांट लेकर भाग निकलने का वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर अब सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. सीएम ने फल विक्रेता के घर इलेक्ट्रॉनिक तराजू भेजकर पुलिस वालों को नसीहत दी है कि दोबारा इस तर का व्यवहार बर्दास्त नहीं किया जाएगा.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, हज़रतगंज जैसे पॉश इलाके के डालीबाग में पुलिस कर्मियों ने सड़क किनारे ठेला लगाए एक दुकानदार का नाप-तौल वाला बांट उठा कर ले जाने लगे थे. फल विक्रेता दीपू हाथ-पैर जोड़कर उनसे मिन्नतें करता रहा. लेकिन, उनका दिल नही पसीजा. तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो अधिकारियों को भी शर्मसार होना पड़ा.
इसे भी पढ़ें:सब्जी विक्रेता से पिट गई कमिश्नरेट पुलिस, वीडियो वायरल
सीएम ने लिया संज्ञान
वहीं, जब ये वीडियो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंची, तो सीएम ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को गरीब दुकानदारों के साथ संवेदनशीलता बरतने और उनकी सहायता के निर्देश दिए. आनन-फानन में हजरतगंज इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला इलेक्ट्रॉनिक तराजू और तोहफा लेकर पीड़ित दुकानदार के पास पहुंच गए और उदारता व्यक्त की. वहीं दीपू ने भी इलेक्ट्रॉनिक तराजू पाकर पुलिस वालों को शुक्रिया कहा है.