लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रदेश में अलग-अलग जिलों में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए धनराशि स्वीकृत की है. सीएम योगी ने सीतापुर के मिश्रिख तहसील तथा बहराइच के कैसरगंज तहसील में अग्निशमन केंद्र के आवासीय एवं अनावासीय भवनों के निर्माण के लिए क्रमशः 907. 25 लाख एवं 748.29 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है.
सीएम ने सोनभद्र के थाना हाथीनाला के मुख्य परिचालनिक भवन (अष्टकोणीय) प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य को पूर्ण किए जाने के लिए चार करोड़ 16 लाख 77 हजार की धनराशि स्वीकृत की है. मुख्यमंत्री योगी ने प्रयागराज स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला को बी श्रेणी से सी श्रेणी में उच्चीकृत किए जाने की स्वीकृति प्रदान की है. इसके निर्माण कार्य के लिए राजकीय निर्माण निगम को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है.
मुख्यमंत्री ने बहराइच जिले के थाना रिसिया में प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए तीन करोड़ 44 लाख 36 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की है. वहीं बहराइच में ही महसी तहसील और हरदोई के सवायजपुर तहसील में अग्निशमन केंद्र के आवासीय/ अनावासीय भवनों के निर्माण कार्य के लिए क्रमशः 768.18 लाख तथा 831.80 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है.