ETV Bharat / state

CM Yogi का बड़ा ऐलान, बोले- किसान सम्मान निधि जिनको नहीं मिली उनको पिछली किस्तों के साथ होगा भुगतान

author img

By

Published : May 24, 2023, 7:36 PM IST

उत्तर प्रदेश में पात्र किसान तक योजना का लाभ पहुंचाने के लिए 10 जून तक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. किसान सम्मान योजना से 2.63 करोड़ किसान जुड़े हैं, अब तक किसानों को 55 हजार करोड़ रुपए का लाभ दिया जा चुका है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि किसान सम्मान निधि का लाभ हर पात्र किसान तक पहुंचाने के लिए 10 जून तक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में न केवल पात्र किसान जुड़ जाएंगे, बल्कि उनकी पुरानी बकाया किस्तों का भी भुगतान हो जाएगा. इसके अलावा अपात्रों को योजना के लाभ से वंचित किया जाएगा.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत सभी पात्र कृषकों को लाभ दिलाने के लिए वृहद संतृप्तीकरण अभियान का शुभारंभ बुधवार को लोक भवन में किया गया. 'दर्शन' पोर्टल के लोगो की लॉन्चिंग, विभिन्न सेवाओं एवं अनुदान के लिए कृषक पंजीकरण का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है. इस मौके पर राज्य के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही आला अफसर मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2018 में किसान सम्मान योजना की घोषणा की थी. 55 हजार करोड़ रुपये की धनराशि मिली है. यूपी के किसानों के लिए अधिक महत्वपूर्ण है. 2.63 करोड़ किसान योजना से जुड़े हैं. इनमें से अधिकांश मझोले और सीमांत हैं. अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ मिले इसलिए आधार से जोड़ा जा रहा है. यह अभियान आज से शुरू हुआ है. 55 हजार ग्राम पंचायत में शुरू किया जा रहा है. आधार से जोड़ा जाएगा. गांव-गांव में प्रचार का काम किया जा रहा है. ऐसे ही लैंड डॉक्यूमेंट को डिजिलिटाइज किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि हम तकनीक का बेहतर इस्तेमाल किया जा रहा है. हम गांव गांव सचिवालय बना रहे हैं. बीसी सखी के जरिये बैंकों का लेनदेन होता है. गांव किसी को धंधे के लिए धन चाहिए होगा तो बीसी सखी उसकी मदद करेगी. हम बड़े बदलाव कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश को देश की आर्थिक महाशक्ति बनाया जा रहा है. यह बड़ा अभियान 10 जून तक चलेगा. जिनको लाभ नहीं मिल रहा है उनको पिछली किस्त मिल जाएगी.

ये भी पढ़ेंः बृजभूषण सिंह बोले- लाइव नार्को टेस्ट के लिए मैं तो तैयार, क्या खिलाड़ी कराएंगे?

लखनऊ : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि किसान सम्मान निधि का लाभ हर पात्र किसान तक पहुंचाने के लिए 10 जून तक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में न केवल पात्र किसान जुड़ जाएंगे, बल्कि उनकी पुरानी बकाया किस्तों का भी भुगतान हो जाएगा. इसके अलावा अपात्रों को योजना के लाभ से वंचित किया जाएगा.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत सभी पात्र कृषकों को लाभ दिलाने के लिए वृहद संतृप्तीकरण अभियान का शुभारंभ बुधवार को लोक भवन में किया गया. 'दर्शन' पोर्टल के लोगो की लॉन्चिंग, विभिन्न सेवाओं एवं अनुदान के लिए कृषक पंजीकरण का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है. इस मौके पर राज्य के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही आला अफसर मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2018 में किसान सम्मान योजना की घोषणा की थी. 55 हजार करोड़ रुपये की धनराशि मिली है. यूपी के किसानों के लिए अधिक महत्वपूर्ण है. 2.63 करोड़ किसान योजना से जुड़े हैं. इनमें से अधिकांश मझोले और सीमांत हैं. अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ मिले इसलिए आधार से जोड़ा जा रहा है. यह अभियान आज से शुरू हुआ है. 55 हजार ग्राम पंचायत में शुरू किया जा रहा है. आधार से जोड़ा जाएगा. गांव-गांव में प्रचार का काम किया जा रहा है. ऐसे ही लैंड डॉक्यूमेंट को डिजिलिटाइज किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि हम तकनीक का बेहतर इस्तेमाल किया जा रहा है. हम गांव गांव सचिवालय बना रहे हैं. बीसी सखी के जरिये बैंकों का लेनदेन होता है. गांव किसी को धंधे के लिए धन चाहिए होगा तो बीसी सखी उसकी मदद करेगी. हम बड़े बदलाव कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश को देश की आर्थिक महाशक्ति बनाया जा रहा है. यह बड़ा अभियान 10 जून तक चलेगा. जिनको लाभ नहीं मिल रहा है उनको पिछली किस्त मिल जाएगी.

ये भी पढ़ेंः बृजभूषण सिंह बोले- लाइव नार्को टेस्ट के लिए मैं तो तैयार, क्या खिलाड़ी कराएंगे?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.