लखनऊ: प्रदेश में बढ़ रहे महिला अपराध को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. आवश्यकता पड़ने पर सरकार पीड़ित परिवारों को सुरक्षा मुहैया कराएगी. ऐसी किसी भी घटना पर मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर जांच करने, पीड़ित परिवार को तत्काल न्याय और सहायता उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा, चित्रकूट और प्रतापगढ़ जैसी घटनाओं का संज्ञान लेकर प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित अपराधों में तत्काल प्रभावी व कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. गोंडा में एसिड अटैक को लेकर भी सीएम योगी ने कड़े निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि इस प्रकार के अपराधों के मामले में वरिष्ठ अधिकारी खुद तत्काल मौके का मुआयना करें और जांच संबंधी कार्रवाई तत्काल समय से पूरा करें. पीड़ित परिवारों की देखभाल करें एवं उन्हें तत्काल फौरी सहायता उपलब्ध कराएं. साथ ही जहां सुरक्षा की आवश्यकता हो, वहां तत्काल सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जहां पर महिला संबंधी, बालिका संबंधी, दलित वर्ग से संबंधित बालिकाओं और महिलाओं के साथ अपराध के प्रकरण सामने आएं तो वहां तत्काल घटना का संज्ञान लेकर मुकदमों को फास्ट ट्रैक कोर्ट व पॉक्सो कोर्ट में दाखिल कराया जाए और त्वरित न्याय सुनिश्चित कराएं.