ETV Bharat / state

आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए सभी को प्रयास करना होगाः सीएम योगी - लखनऊ की ताजा खबर

राजधानी लखनऊ में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने में सभी भारतवासियों को एक साथ प्रयास करना है. देश को आगे बढ़ाने में हमारे देश के वीरों का विशेष योगदान रहा है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 3:24 PM IST

लखनऊ: हजरतगंज स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मंच से संबोधित करते हुए कहा कि आज हम जिस खुली हवा में सांस ले रहे हैं उस स्वतंत्रता के पीछे हमारे वीरों का संघर्ष रहा है. आज भारत को आजाद हुए कुल 75 वर्ष पूरे होने वाले हैं और चौरी-चौरा काण्ड की सताब्दी समारोह भी मना रहे हैं. ऐसे खुशी के मौके पर हम सभी भारतवासियों को समझना होगा कि हमारे पूर्वजों का कितना योगदान रहा है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

सीएम योगी ने कहा कि आज भी हमारे वीर सपूत जो भारत के बॉर्डर पर तैनात हैं और बहुत से वीर सपूतों ने आजादी की लड़ाई में अपनी जान गंवा दी. ऐसे सपूतों को हम नमन करते हैं. उनके योगदान के कारण ही आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. आज भारत दुश्मन देशों को जवाब देने में अदम्य साहस के साथ एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक करने का भी साहस रखता है, जो कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किया जा चुका है. आत्मनिर्भर भारत बनाने में सभी भारतवासियों को एक साथ प्रयास करना है. देश को आगे बढ़ाने में हमारे देश के वीरों का विशेष योगदान रहा है.

आजादी का अमृत महोत्सव .
आजादी का अमृत महोत्सव .

सीएम योगी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत को साकार बनाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहे. उनके इस अभियान में यूपी का भी बेहद खास योगदान रहा है. ऐसे में यूपी को और आगे ले जाने के लिए अयोध्या में राम मंदिर, काशी में बाबा विश्वनाथ धाम का निर्माण प्रधानमंत्री ने मोदी के नेतृत्व में हुआ. सीएम योगी ने कहा कि हमारे देश के वैज्ञानिकों ने कोविड महामारी के दौरान दिन-रात एक करके वैक्सीन की खोज की, जो हमारे लिए प्रतिष्ठा की बात है. आज भारत उस मुकाम पर है जहां से भारत अपने पड़ोसी देश मित्रों की भी मदद कर रहा है. यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव हुआ.

इसे भी पढ़ें-आजादी का अमृत महोत्सव: आसमान में ड्रोन शो के जरिए लोगों ने देखी 'वीरों की गाथा', नम हुई आंखें

सीएम योगी ने कहा कि यूपी के हर गांव, जिले, कस्बे में घर-घर शौचालय बनाने का मुहिम सफल रहा. जिन लोगों के पास आवास नहीं था, उन्हें दो कमरों का आवास दिया गया. आज यूपी का स्तर भी काफी सुधर गया है. वैश्विक महामारी कोरोना काल में वैज्ञानिकों ने वैक्सीन बनाई और वह वैक्सीन आज पड़ोसी देश में दिया जा रहा है. इससे हम विश्व स्तर पर भी आगे बढ़ रहे हैं और कहीं न कहीं विश्व स्तर पर भी हमारी प्रतिष्ठा बढ़ी है. ऐसे में सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ना है. देश के हित में काम करना है. देश लगातार प्रगति कर रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

इस कार्यक्रम में शहीद के परिजनों और जिन वीरों ने अदम्य साहस के साथ किसी न किसी युद्ध में भाग लिया और उन्हें वीरता चक्र से नवाजा गया. इस मौके पर लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, मंत्री नीरज बोरा, मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी, सीएमएस स्कूल के संस्थापक जगदीश एवं अन्य लोग मौजूद रहे.

लखनऊ: हजरतगंज स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मंच से संबोधित करते हुए कहा कि आज हम जिस खुली हवा में सांस ले रहे हैं उस स्वतंत्रता के पीछे हमारे वीरों का संघर्ष रहा है. आज भारत को आजाद हुए कुल 75 वर्ष पूरे होने वाले हैं और चौरी-चौरा काण्ड की सताब्दी समारोह भी मना रहे हैं. ऐसे खुशी के मौके पर हम सभी भारतवासियों को समझना होगा कि हमारे पूर्वजों का कितना योगदान रहा है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

सीएम योगी ने कहा कि आज भी हमारे वीर सपूत जो भारत के बॉर्डर पर तैनात हैं और बहुत से वीर सपूतों ने आजादी की लड़ाई में अपनी जान गंवा दी. ऐसे सपूतों को हम नमन करते हैं. उनके योगदान के कारण ही आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. आज भारत दुश्मन देशों को जवाब देने में अदम्य साहस के साथ एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक करने का भी साहस रखता है, जो कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किया जा चुका है. आत्मनिर्भर भारत बनाने में सभी भारतवासियों को एक साथ प्रयास करना है. देश को आगे बढ़ाने में हमारे देश के वीरों का विशेष योगदान रहा है.

आजादी का अमृत महोत्सव .
आजादी का अमृत महोत्सव .

सीएम योगी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत को साकार बनाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहे. उनके इस अभियान में यूपी का भी बेहद खास योगदान रहा है. ऐसे में यूपी को और आगे ले जाने के लिए अयोध्या में राम मंदिर, काशी में बाबा विश्वनाथ धाम का निर्माण प्रधानमंत्री ने मोदी के नेतृत्व में हुआ. सीएम योगी ने कहा कि हमारे देश के वैज्ञानिकों ने कोविड महामारी के दौरान दिन-रात एक करके वैक्सीन की खोज की, जो हमारे लिए प्रतिष्ठा की बात है. आज भारत उस मुकाम पर है जहां से भारत अपने पड़ोसी देश मित्रों की भी मदद कर रहा है. यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव हुआ.

इसे भी पढ़ें-आजादी का अमृत महोत्सव: आसमान में ड्रोन शो के जरिए लोगों ने देखी 'वीरों की गाथा', नम हुई आंखें

सीएम योगी ने कहा कि यूपी के हर गांव, जिले, कस्बे में घर-घर शौचालय बनाने का मुहिम सफल रहा. जिन लोगों के पास आवास नहीं था, उन्हें दो कमरों का आवास दिया गया. आज यूपी का स्तर भी काफी सुधर गया है. वैश्विक महामारी कोरोना काल में वैज्ञानिकों ने वैक्सीन बनाई और वह वैक्सीन आज पड़ोसी देश में दिया जा रहा है. इससे हम विश्व स्तर पर भी आगे बढ़ रहे हैं और कहीं न कहीं विश्व स्तर पर भी हमारी प्रतिष्ठा बढ़ी है. ऐसे में सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ना है. देश के हित में काम करना है. देश लगातार प्रगति कर रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

इस कार्यक्रम में शहीद के परिजनों और जिन वीरों ने अदम्य साहस के साथ किसी न किसी युद्ध में भाग लिया और उन्हें वीरता चक्र से नवाजा गया. इस मौके पर लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, मंत्री नीरज बोरा, मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी, सीएमएस स्कूल के संस्थापक जगदीश एवं अन्य लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.