ETV Bharat / state

कम्युनिटी किचन से जरूरतमंद लोगों को फूड पैकेट उपलब्ध कराए जाएंः सीएम योगी

author img

By

Published : May 24, 2021, 12:21 AM IST

राजधानी लखनऊ में सीएम योगी ने टीम-9 के साथ बैठक में तमाम दिशा निर्देश दिए. इसमें कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए कोरोना से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की.

लखनऊः
लखनऊः

लखनऊः प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार शाम टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को लेकर भी चर्चा की. देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए तैयारियों की भी समीक्षा की. इस दौरान सीएम योगी ने सभी जनपदों में कम्युनिटी किचन के माध्यम से फूड पैकेट जरूरतमंदों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आधुनिकरण को लेकर भी जोर दिया. जनप्रतिनिधियों से इन स्वास्थ्य केंद्रों को अपनी निधि से आधुनिकीकरण कराने की अपील भी की है.

स्वास्थ्य केंद्रों के आधुनिकीकरण पर दिया जोर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विगत चार वर्षों में उत्तर प्रदेश ने स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की दिशा में अच्छा कार्य किया है. विशेषज्ञ तीसरी लहर का भी अनुमान लगा रहे हैं. ऐसे में प्रदेश के सभी जनपदों की सीएचसी और पीएचसी में उपकरणों की मरम्मत, क्रियाशीलता, परिसर की रंगाई-पुताई, स्वच्छता और मैन पावर की पर्याप्त उपलब्धता के संबंध में विशेष कार्रवाई आवश्यक है. इस कार्य में सांसद और विधायक गण से लेकर नगरीय निकायों के महापौर, चेयरमैन और पार्षद गणों का सहयोग अपेक्षित है. जिला प्रशासन जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित करते हुए नियमित अंतराल पर सीएचसी/पीएचसी का निरीक्षण कराएं. चिकित्सकीय उपकरणों सहित व्यवस्था सुधार के कार्यों में जनप्रतिनिधियों की विकास निधि से वित्तीय सहयोग के लिए आग्रह किया जाए. बेसिक शिक्षा विभाग में 'ऑपरेशन कायाकल्प' की तर्ज पर स्वास्थ्य और मेडिकल एजुकेशन विभाग में भी अभियान चला कर व्यवस्था सुदृढ़ की जानी चाहिए.

सभी जनपदों में ब्लैक फंगस की दवा की उपलब्धता को सुनिश्चित
राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ समिति से परामर्श करते हुए ब्लैक फंगस से प्रभावित व्यक्तियों के उपचार की पूरी व्यवस्था की जाए. सभी जनपदों में ब्लैक फंगस के उपचार हेतु पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.

अनाथ बच्चों के भरण पोषण की जिम्मेदारी
कोविड संक्रमण के कारण जिन बच्चों के माता-पिता का देहांत हो गया है, उनके भरण-पोषण और समुचित देखभाल की जिम्मेदारी राज्य सरकार द्वारा निभाई जाएगी. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए.

कम्युनिटी किचन से मिलें फूड पैकेट
सभी जनपदों में कम्युनिटी किचन के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को फूड पैकेट उपलब्ध कराया जाए. डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था को सुदृढ़ रखा जाए, जिससे आम जनता को आवश्यक सामग्री की सुचारु आपूर्ति होती रहे.

जापानी इंसेफेलाइटिस पर नियंत्रण का अनुभव
जापानी इंसेफेलाइटिस और एईएस पर प्रभावी नियंत्रण कर बच्चों को सुरक्षित जीवन देने की दिशा में उत्तर प्रदेश ने पूरी प्रतिबद्धता से कार्य किया है. आज इस बीमारी से मृत्यु की संख्या में 95 फीसदी तक कमी आ चुकी है. जापानी इंसेफेलाइटिस की रोकथाम में हमारा अनुभव कोरोना की तीसरी लहर में अति उपयोगी होगा.

12 साल से कम आयु के हैं बच्चे तो प्राथमिकता के आधार पर लगेगा टीका
सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन लोगों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना का टीका लगाने के निर्देश दिए हैं, जिनके 12 साल से कम आयु के बच्चे हैं. दावा किया कि 18 से 44 आयु वर्ग के दस लाख लोगों को उत्तर प्रदेश में टीका लगाया जा चुका है. उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा है कि वैक्सीनेशन का कार्यक्रम तय करते समय टीके की उपलब्धता का ध्यान रखें. साथ ही सीएम ने कहा कि प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का टीकाकरण भारत सरकार के सौजन्य से संचालित किया जा रहा है, जबकि 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को राज्य सरकार के संसाधनों से टीका-कवर उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही जिन लोगों के 12 वर्ष से कम आयु के बच्चे हैं, उनका प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण करने के लिए हर जिले में 'अभिभावक स्पेशल' बूथ बनाने के निर्देश दिए.

वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर जारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि टीके की आपूर्ति के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया गया है. साथ ही कहा कि अधिकाधिक वैक्सीन निर्माता कंपनियां इसमें भागीदार बनें. सभी कंपनियों से सतत संवाद बनाए रखा जाए.

22 दिनों में कोरोना एक्टिव केस में 72.7 फीसदी की आई कमी, रिकवरी दर 93.8 फीसदी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी टीम-9 के अधिकारियों के साथ मीटिंग में कहा कि ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं. एक समय जिस उत्तर प्रदेश के लिए विशेषज्ञों ने आशंका जताई थी कि यहां मई के पहले सप्ताह ने एक लाख पॉजिटिव केस हर दिन आएंगे. वहां आज कुल 84,880 एक्टिव केस ही हैं. 30 अप्रैल के 3 लाख 10 हजार एक्टिव केस की पीक की स्थिति को देखें तो मात्र 22 दिनों में एक्टिव केस में 72.7 फीसदी की कमी आई है, जबकि वर्तमान में रिकवरी दर 93.8 फीसदी हो गई है.

1 जून से प्रदेश के सभी जिलों में 18-44 वर्ष लोगों के लिए होगा वैक्सीनेशन
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 से 44 आयु वर्ग के 10,67,368 लोगों ने टीका-कवर प्राप्त किया है. प्रदेश में अब तक कुल 1,62,75,813 वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर हुए हैं. एक ओर जहां विभिन्न राज्य टीकाकरण अभियान बंद कर रहे हैं, वहीं उत्तर प्रदेश में लगातार वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाया जा रहा है. आगामी एक जून से सभी जिला मुख्यालयों पर 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा.

प्रदेश में 286 स्थापित हो रहे हैं नए ऑक्सीजन प्लांट
प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट के स्थापना की कार्यवाही अभियान के रूप में संचालित हो रही हैं. भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश के लिए 286 नए ऑक्सीजन प्लांट की स्वीकृति प्रदान की है. उद्योग जगत से सीएसआर के माध्यम से और राज्य सरकार द्वारा एसडीआरएफ फंड से भी ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कराए जा रहे हैं. सभी जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए इस कार्य की दैनिक मॉनीटरिंग कराया जाना सुनिश्चित करें. सभी जिलों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापना कार्य के सतत अनुश्रवण के लिए एक-एक नोडल अधिकारी नामित किया जाए.

तीसरी लहर को देखते हुए बढ़ाए जा रहे हैं बेडों की संख्या
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि आज मैंने झांसी और बांदा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. दोनों ही स्थानों पर टीम ने अच्छा कार्य किया है, इसे और बेहतर किया जा सकता है. कोविड की तीसरी लहर के दृष्टिगत झांसी में नवनिर्मित 500 बेड के अस्पताल को यथाशीघ्र क्रियाशील किया जाए. हमीरपुर में संचालित 100 बेड के अस्पताल को दोगुनी क्षमता के साथ सुदृढ़ किया जाए.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना की मार: 5 हजार करोड़ की कोचिंग इंडस्ट्री चौपट, हजारों शिक्षित हो रहे बेरोजगार

प्रदेश के सभी जनपदों में पर्याप्त है ऑक्सीजन की उपलब्धता
सीएम ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की मांग में निरन्तर कमी आ रही है. राज्य में पर्याप्त बैकअप के साथ ऑक्सीजन की उपलब्धता है. बीते 24 घंटों में 648 एमटी ऑक्सीजन वितरित की गई. इसमें मेडिकल कॉलेजों में 217 एमटी ऑक्सीजन उपलब्ध कराई गई.

लखनऊः प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार शाम टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को लेकर भी चर्चा की. देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए तैयारियों की भी समीक्षा की. इस दौरान सीएम योगी ने सभी जनपदों में कम्युनिटी किचन के माध्यम से फूड पैकेट जरूरतमंदों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आधुनिकरण को लेकर भी जोर दिया. जनप्रतिनिधियों से इन स्वास्थ्य केंद्रों को अपनी निधि से आधुनिकीकरण कराने की अपील भी की है.

स्वास्थ्य केंद्रों के आधुनिकीकरण पर दिया जोर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विगत चार वर्षों में उत्तर प्रदेश ने स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की दिशा में अच्छा कार्य किया है. विशेषज्ञ तीसरी लहर का भी अनुमान लगा रहे हैं. ऐसे में प्रदेश के सभी जनपदों की सीएचसी और पीएचसी में उपकरणों की मरम्मत, क्रियाशीलता, परिसर की रंगाई-पुताई, स्वच्छता और मैन पावर की पर्याप्त उपलब्धता के संबंध में विशेष कार्रवाई आवश्यक है. इस कार्य में सांसद और विधायक गण से लेकर नगरीय निकायों के महापौर, चेयरमैन और पार्षद गणों का सहयोग अपेक्षित है. जिला प्रशासन जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित करते हुए नियमित अंतराल पर सीएचसी/पीएचसी का निरीक्षण कराएं. चिकित्सकीय उपकरणों सहित व्यवस्था सुधार के कार्यों में जनप्रतिनिधियों की विकास निधि से वित्तीय सहयोग के लिए आग्रह किया जाए. बेसिक शिक्षा विभाग में 'ऑपरेशन कायाकल्प' की तर्ज पर स्वास्थ्य और मेडिकल एजुकेशन विभाग में भी अभियान चला कर व्यवस्था सुदृढ़ की जानी चाहिए.

सभी जनपदों में ब्लैक फंगस की दवा की उपलब्धता को सुनिश्चित
राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ समिति से परामर्श करते हुए ब्लैक फंगस से प्रभावित व्यक्तियों के उपचार की पूरी व्यवस्था की जाए. सभी जनपदों में ब्लैक फंगस के उपचार हेतु पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.

अनाथ बच्चों के भरण पोषण की जिम्मेदारी
कोविड संक्रमण के कारण जिन बच्चों के माता-पिता का देहांत हो गया है, उनके भरण-पोषण और समुचित देखभाल की जिम्मेदारी राज्य सरकार द्वारा निभाई जाएगी. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए.

कम्युनिटी किचन से मिलें फूड पैकेट
सभी जनपदों में कम्युनिटी किचन के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को फूड पैकेट उपलब्ध कराया जाए. डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था को सुदृढ़ रखा जाए, जिससे आम जनता को आवश्यक सामग्री की सुचारु आपूर्ति होती रहे.

जापानी इंसेफेलाइटिस पर नियंत्रण का अनुभव
जापानी इंसेफेलाइटिस और एईएस पर प्रभावी नियंत्रण कर बच्चों को सुरक्षित जीवन देने की दिशा में उत्तर प्रदेश ने पूरी प्रतिबद्धता से कार्य किया है. आज इस बीमारी से मृत्यु की संख्या में 95 फीसदी तक कमी आ चुकी है. जापानी इंसेफेलाइटिस की रोकथाम में हमारा अनुभव कोरोना की तीसरी लहर में अति उपयोगी होगा.

12 साल से कम आयु के हैं बच्चे तो प्राथमिकता के आधार पर लगेगा टीका
सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन लोगों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना का टीका लगाने के निर्देश दिए हैं, जिनके 12 साल से कम आयु के बच्चे हैं. दावा किया कि 18 से 44 आयु वर्ग के दस लाख लोगों को उत्तर प्रदेश में टीका लगाया जा चुका है. उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा है कि वैक्सीनेशन का कार्यक्रम तय करते समय टीके की उपलब्धता का ध्यान रखें. साथ ही सीएम ने कहा कि प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का टीकाकरण भारत सरकार के सौजन्य से संचालित किया जा रहा है, जबकि 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को राज्य सरकार के संसाधनों से टीका-कवर उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही जिन लोगों के 12 वर्ष से कम आयु के बच्चे हैं, उनका प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण करने के लिए हर जिले में 'अभिभावक स्पेशल' बूथ बनाने के निर्देश दिए.

वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर जारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि टीके की आपूर्ति के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया गया है. साथ ही कहा कि अधिकाधिक वैक्सीन निर्माता कंपनियां इसमें भागीदार बनें. सभी कंपनियों से सतत संवाद बनाए रखा जाए.

22 दिनों में कोरोना एक्टिव केस में 72.7 फीसदी की आई कमी, रिकवरी दर 93.8 फीसदी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी टीम-9 के अधिकारियों के साथ मीटिंग में कहा कि ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं. एक समय जिस उत्तर प्रदेश के लिए विशेषज्ञों ने आशंका जताई थी कि यहां मई के पहले सप्ताह ने एक लाख पॉजिटिव केस हर दिन आएंगे. वहां आज कुल 84,880 एक्टिव केस ही हैं. 30 अप्रैल के 3 लाख 10 हजार एक्टिव केस की पीक की स्थिति को देखें तो मात्र 22 दिनों में एक्टिव केस में 72.7 फीसदी की कमी आई है, जबकि वर्तमान में रिकवरी दर 93.8 फीसदी हो गई है.

1 जून से प्रदेश के सभी जिलों में 18-44 वर्ष लोगों के लिए होगा वैक्सीनेशन
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 से 44 आयु वर्ग के 10,67,368 लोगों ने टीका-कवर प्राप्त किया है. प्रदेश में अब तक कुल 1,62,75,813 वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर हुए हैं. एक ओर जहां विभिन्न राज्य टीकाकरण अभियान बंद कर रहे हैं, वहीं उत्तर प्रदेश में लगातार वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाया जा रहा है. आगामी एक जून से सभी जिला मुख्यालयों पर 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा.

प्रदेश में 286 स्थापित हो रहे हैं नए ऑक्सीजन प्लांट
प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट के स्थापना की कार्यवाही अभियान के रूप में संचालित हो रही हैं. भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश के लिए 286 नए ऑक्सीजन प्लांट की स्वीकृति प्रदान की है. उद्योग जगत से सीएसआर के माध्यम से और राज्य सरकार द्वारा एसडीआरएफ फंड से भी ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कराए जा रहे हैं. सभी जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए इस कार्य की दैनिक मॉनीटरिंग कराया जाना सुनिश्चित करें. सभी जिलों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापना कार्य के सतत अनुश्रवण के लिए एक-एक नोडल अधिकारी नामित किया जाए.

तीसरी लहर को देखते हुए बढ़ाए जा रहे हैं बेडों की संख्या
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि आज मैंने झांसी और बांदा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. दोनों ही स्थानों पर टीम ने अच्छा कार्य किया है, इसे और बेहतर किया जा सकता है. कोविड की तीसरी लहर के दृष्टिगत झांसी में नवनिर्मित 500 बेड के अस्पताल को यथाशीघ्र क्रियाशील किया जाए. हमीरपुर में संचालित 100 बेड के अस्पताल को दोगुनी क्षमता के साथ सुदृढ़ किया जाए.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना की मार: 5 हजार करोड़ की कोचिंग इंडस्ट्री चौपट, हजारों शिक्षित हो रहे बेरोजगार

प्रदेश के सभी जनपदों में पर्याप्त है ऑक्सीजन की उपलब्धता
सीएम ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की मांग में निरन्तर कमी आ रही है. राज्य में पर्याप्त बैकअप के साथ ऑक्सीजन की उपलब्धता है. बीते 24 घंटों में 648 एमटी ऑक्सीजन वितरित की गई. इसमें मेडिकल कॉलेजों में 217 एमटी ऑक्सीजन उपलब्ध कराई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.