लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में कोविड प्रोटोकाॅल तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन किया जाए.सीएम ने कहा कि सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का विषय ‘योगा फाॅर वेलनेस’ निर्धारित किया गया है. इस वर्ष यह आयोजन शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए योग का अभ्यास करने पर केंद्रित होगा. सीएम ने कहा कि योग भारत की प्राचीन विधा है और हमारी ऋषि परम्परा का प्रसाद है. योग के माध्यम से जीवन में स्वास्थ्य, सुख, शांति, समन्वय तथा कल्याण संभव है. सीएम ने कहा कि इस साल घर पर रहकर कोविड प्रोटोकॉल के साथ योग करें.
विधानसभा अध्यक्ष ने भी दी बधाई
उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने भी ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को स्वस्थ्य एवं निरोगी जीवन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि योग साधना में जीवनशैली का पूर्ण सार समाहित किया गया है. योग भारतीय ज्ञान की हजारों वर्ष पुरानी विरासत है, जिसके प्रणेता महर्षि पतंजलि को माना जाता है.
विधान परिषद सभापति ने दी बधाई
वहीं, उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. विधान परिषद सभापति ने अपने संदेश में कहा है कि योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है, यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है.
भाजपा मंडल स्तर पर मनाएगी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मंडल स्तर पर मनाया जाएगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अपने आवास पर योग करेंगे तो प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल प्रदेश मुख्यालय पर करेंगे योग करेंगे. इसके साथ ही यूपी बीजेपी प्रदेश के सभी 1918 मंडलों में योग शिविर आयोजित करेगी. सभी जगहों पर सांसद, विधायक, मंत्री, आयोग, निगम, बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्य योग शिविरों में शामिल होंगे. सुबह 6 से 8 बजे के बीच योग कार्यक्रम होगा. वहीं कोविड-19 के सभी मानकों का पालन करते हुए लखनऊ में सभी मंडलों में योग दिवस उचित दूरी रखते हुए सतर्कता एवं सावधानी पूर्वक मनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें-पेट्रोकेमिकल फैक्ट्री ब्लास्ट: CM ने लिया संज्ञान, घायलों के समुचित इलाज के निर्देश
लखनऊ में ये लोग यहां करेंगे योग
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन चौक कुड़िया घाट, मंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह, सलिल विश्नोई,महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा जियामऊ कल्याण मंडप, मंत्री स्वाति सिंह व शिष्ट पार्क वृंदावन कॉलोनी, प्रदेश महामंत्री लखनऊ प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला व क्षेत्रीय महामंत्री त्रयंबक तिवारी श्रवण पार्क गोमती नगर में आयोजित योग शिविर में योग करते हुए स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश देंगे.