ETV Bharat / state

सीएम योगी बोले, गरीबों की झोपड़ी न तोड़ें, माफिया को न छोड़ें

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि गरीबों की झोपड़ी पर बुलडोजर न चलाया जाए. साथ ही कोई भी माफिया बचना नहीं चाहिए. माफिया की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई जारी रखी जाए.

गरीबों का विधिवत पुनर्वास लेकिन माफिया का समूल नाश: सीएम
गरीबों का विधिवत पुनर्वास लेकिन माफिया का समूल नाश: सीएम
author img

By

Published : May 19, 2022, 8:52 PM IST

Updated : May 19, 2022, 8:59 PM IST

लखनऊः योगी सरकार का दावा है कि उत्तर प्रदेश में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए जहां एक ओर लाउडस्पीकर की तेज आवाज पर रोक लगाए जाने में प्रशासन को बड़ी सफलता मिली, वहीं अतिक्रमण, अनधिकृत कब्जा और आपराधिक प्रवृत्ति के तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने में बुलडोजर का इस्तेमाल भी लगातार हो रहा है.


इस संदर्भ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अतिक्रमण की समस्या को समाप्त करना स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी है और उनकी जवाबदेही तय की जाएगी. सड़कों और किनारे बने अवैध स्टैंड को समाप्त करने के लिए कार्रवाई किये जाने के निर्देश देते हुए यह कहा गया है कि किसी गरीब को अनावश्यक रूप से प्रताड़ित न किया जाए. अपराधियों और कानून तोड़ने वालों के प्रति जीरो टॉलरेंस तथा गरीबों के प्रति संवेदनशीलता बनाए रखना अति आवश्यक है.


मुख्यमंत्री का कहना है कि माफिया के खिलाफ एक्शन तो जारी रहेगा लेकिन इस प्रक्रिया में पहले गरीबों का विधिवत् पुनर्वास सुनिश्चित किया जाए. इस तरह के अभियान चलाए जाने के दौरान किसी भी अधिकारी के विरुद्ध यदि किसी गरीब व्यक्ति के खिलाफ अनावश्यक प्रताड़ना की शिकायत आती है तो उनके खिलाफ त्वरित कार्यवाही की जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अवैध संपत्तियों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सिर्फ पेशेवर माफिया व अपराधियों पर हो. किसी गरीब की झोपड़ी पर बुलडोजर न चले.


कहा कि सड़कों पर सुरक्षा बनाए रखने के लिए और यातायात सुगम बनाए रखने के लिए कोई भी अनावश्यक और असंवेदनशील कार्यवाही नहीं की जाएगी. सड़कों के किनारे पटरी व्यवसायियों के स्थान का चिन्हांकन करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई तय स्थान के बाहर दुकान न लगाएं. व्यापारियों से संवाद बनाकर यह सुनिश्चित कराएं कि किसी निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ अनावश्यक कार्रवाई न की जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः योगी सरकार का दावा है कि उत्तर प्रदेश में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए जहां एक ओर लाउडस्पीकर की तेज आवाज पर रोक लगाए जाने में प्रशासन को बड़ी सफलता मिली, वहीं अतिक्रमण, अनधिकृत कब्जा और आपराधिक प्रवृत्ति के तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने में बुलडोजर का इस्तेमाल भी लगातार हो रहा है.


इस संदर्भ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अतिक्रमण की समस्या को समाप्त करना स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी है और उनकी जवाबदेही तय की जाएगी. सड़कों और किनारे बने अवैध स्टैंड को समाप्त करने के लिए कार्रवाई किये जाने के निर्देश देते हुए यह कहा गया है कि किसी गरीब को अनावश्यक रूप से प्रताड़ित न किया जाए. अपराधियों और कानून तोड़ने वालों के प्रति जीरो टॉलरेंस तथा गरीबों के प्रति संवेदनशीलता बनाए रखना अति आवश्यक है.


मुख्यमंत्री का कहना है कि माफिया के खिलाफ एक्शन तो जारी रहेगा लेकिन इस प्रक्रिया में पहले गरीबों का विधिवत् पुनर्वास सुनिश्चित किया जाए. इस तरह के अभियान चलाए जाने के दौरान किसी भी अधिकारी के विरुद्ध यदि किसी गरीब व्यक्ति के खिलाफ अनावश्यक प्रताड़ना की शिकायत आती है तो उनके खिलाफ त्वरित कार्यवाही की जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अवैध संपत्तियों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सिर्फ पेशेवर माफिया व अपराधियों पर हो. किसी गरीब की झोपड़ी पर बुलडोजर न चले.


कहा कि सड़कों पर सुरक्षा बनाए रखने के लिए और यातायात सुगम बनाए रखने के लिए कोई भी अनावश्यक और असंवेदनशील कार्यवाही नहीं की जाएगी. सड़कों के किनारे पटरी व्यवसायियों के स्थान का चिन्हांकन करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई तय स्थान के बाहर दुकान न लगाएं. व्यापारियों से संवाद बनाकर यह सुनिश्चित कराएं कि किसी निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ अनावश्यक कार्रवाई न की जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 19, 2022, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.