ETV Bharat / state

मेडिकल कालेजों में आईसीयू के बेड होंगे दोगुना, सीएम योगी ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनलॉक व्यवस्था को लेकर गहन समीक्षा की. इस दौरान लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, झांसी और वाराणसी जिलों में पूरी सतर्कता और सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं कोविड अस्पतालों में सीएम योगी ने बेड की संख्या बढ़ाए जाने का भी निर्देश दिया है.

up covid-19 news
सीएम योगी
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 5:34 PM IST

लखनऊ: कोरोना का संक्रमण प्रतिदिन बढ़ रहा है. अस्पताल में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना बचाव के प्रति अग्रिम रणनीति बनाकर कोविड-19 पर नियंत्रण स्थापित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के संबंध में लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, झांसी, वाराणसी में विशेष सतर्कता बरती जाए. कोविड-19 संक्रमण के संबंध में ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किए जाएं. प्रदेश के प्रत्येक जिले में एल-2 तथा एल-3 कोविड-19 अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जाए.

अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा
मुख्यमंत्री रविवार को यहां अपने सरकारी आवास पर उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती मरीजों की स्थिति की मॉनिटरिंग के लिए वरिष्ठ चिकित्सक लगातार राउंड पर रहें. इसके अलावा कांटेक्ट ट्रेसिंग प्रभावी ढंग से की जाए. सहारनपुर में एल-3 स्तर का अस्पताल शीघ्र बनाया जाए. सीएम ने शामली और बरेली में डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल 16 अगस्त तक क्रियाशील करने को कहा है.

'अस्पताल में हो बेहतर व्यवस्था'
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना संक्रमित लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए फौरन एंबुलेंस उपलब्ध हो. इसके लिए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को प्रभावी बनाया जाए. कंट्रोल सेंटर्स के प्रभावी होने पर मरीज को समय पर इलाज उपलब्ध हो सकेगा. उन्होंने कहा कि अस्पताल की व्यवस्थाओं और सुविधाओं को त्वरित और बेहतर बनाया जाए.

up covid-19 news
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद.

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि अब तक प्रदेश में 31 लाख 18 हजार 567 कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं. उन्हें यह भी अवगत कराया गया कि शनिवार और रविवार के स्वच्छता व सैनिटाइजेशन के कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कराए जा रहे हैं.

'बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचाई जाए राहत सामग्री'
सीएम योगी ने चिकित्सा शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में आईसीयू के बेड की संख्या दोगुनी कर ली जाए. इसी तरह स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि वह अपने सभी जिला अस्पतालों में आईसीयू के बेड बढ़ाने की प्रक्रिया तत्काल शुरू करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ व जलमग्न क्षेत्रों में प्रभावित लोगों को समय से राहत पहुंचाई जाए. बाढ़ प्रभावित स्थानों पर नाव व सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए जाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि पीलीभीत और आजमगढ़ की गौशालाओं में सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं तथा हरे चारे की व्यवस्था की जाए.

यूपी में एक दिन में कोरोना के 4678 नए मामले
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4687 नए मामले सामने आए हैं. इस समय प्रदेश में कोरोना के 47 हजार 890 एक्टिव केस हैं. वहीं 72 हजार 650 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो कर घर भेजे जा चुके हैं. प्रदेश में अब तक 2069 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है. प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.68 प्रतिशत हो गई है. प्रदेश में मृत्यु दर में काफी सुधार हुआ है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 99 हजार 869 सैंपल की जांच की गई है.

लखनऊ: कोरोना का संक्रमण प्रतिदिन बढ़ रहा है. अस्पताल में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना बचाव के प्रति अग्रिम रणनीति बनाकर कोविड-19 पर नियंत्रण स्थापित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के संबंध में लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, झांसी, वाराणसी में विशेष सतर्कता बरती जाए. कोविड-19 संक्रमण के संबंध में ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किए जाएं. प्रदेश के प्रत्येक जिले में एल-2 तथा एल-3 कोविड-19 अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जाए.

अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा
मुख्यमंत्री रविवार को यहां अपने सरकारी आवास पर उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती मरीजों की स्थिति की मॉनिटरिंग के लिए वरिष्ठ चिकित्सक लगातार राउंड पर रहें. इसके अलावा कांटेक्ट ट्रेसिंग प्रभावी ढंग से की जाए. सहारनपुर में एल-3 स्तर का अस्पताल शीघ्र बनाया जाए. सीएम ने शामली और बरेली में डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल 16 अगस्त तक क्रियाशील करने को कहा है.

'अस्पताल में हो बेहतर व्यवस्था'
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना संक्रमित लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए फौरन एंबुलेंस उपलब्ध हो. इसके लिए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को प्रभावी बनाया जाए. कंट्रोल सेंटर्स के प्रभावी होने पर मरीज को समय पर इलाज उपलब्ध हो सकेगा. उन्होंने कहा कि अस्पताल की व्यवस्थाओं और सुविधाओं को त्वरित और बेहतर बनाया जाए.

up covid-19 news
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद.

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि अब तक प्रदेश में 31 लाख 18 हजार 567 कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं. उन्हें यह भी अवगत कराया गया कि शनिवार और रविवार के स्वच्छता व सैनिटाइजेशन के कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कराए जा रहे हैं.

'बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचाई जाए राहत सामग्री'
सीएम योगी ने चिकित्सा शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में आईसीयू के बेड की संख्या दोगुनी कर ली जाए. इसी तरह स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि वह अपने सभी जिला अस्पतालों में आईसीयू के बेड बढ़ाने की प्रक्रिया तत्काल शुरू करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ व जलमग्न क्षेत्रों में प्रभावित लोगों को समय से राहत पहुंचाई जाए. बाढ़ प्रभावित स्थानों पर नाव व सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए जाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि पीलीभीत और आजमगढ़ की गौशालाओं में सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं तथा हरे चारे की व्यवस्था की जाए.

यूपी में एक दिन में कोरोना के 4678 नए मामले
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4687 नए मामले सामने आए हैं. इस समय प्रदेश में कोरोना के 47 हजार 890 एक्टिव केस हैं. वहीं 72 हजार 650 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो कर घर भेजे जा चुके हैं. प्रदेश में अब तक 2069 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है. प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.68 प्रतिशत हो गई है. प्रदेश में मृत्यु दर में काफी सुधार हुआ है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 99 हजार 869 सैंपल की जांच की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.