ETV Bharat / state

सीएम योगी ने हाथरस गैंगरेप मामले की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की

cm yogi recommend cbi probe in hathras case
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 8:42 PM IST

Updated : Oct 3, 2020, 9:44 PM IST

20:37 October 03

सीएम योगी ने आज ही अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी को हाथरस भेजा था.

  • हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण घटना और जुड़े सभी बिंदुओं की गहन पड़ताल के उद्देश्य से @UPGovt इस प्रकरण की विवेचना केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के माध्यम से कराने की संस्तुति कर रही है।

    इस घटना के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को कठोरतम सजा दिलाने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं।

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कथित हाथरस गैंगरेप मामले की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश केंद्र सरकार से की है. हाथरस घटना को लेकर विपक्ष के साथ-साथ बीजेपी संगठन और बीजेपी नेताओं की तरफ से नाराजगी और सवाल उठाने के बाद आखिरकार योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस घटना की जांच सीबीआई से कराए जाने का फैसला लिया है.

शनिवार को मुख्यमंत्री के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी पुलिस महानिदेशक सुरेश चंद्र अवस्थी हाथरस पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के लखनऊ वापस आने और मुख्यमंत्री को पूरी रिपोर्ट देने के बाद मुख्यमंत्री के स्तर पर इस घटनाक्रम की जांच सीबीआई से कराए जाने की संस्तुति केंद्र सरकार से की गई है.

बता दें कि, हाथरस में बीती 14 सितंबर को पीड़िता अपनी मां के साथ पशुओं का चारा लेने गई थी. आरोप है कि उस समय गांव का ही युवक संदीप खेत पर आया और युवती को घसीट कर ले गया, जहां उसने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इतना ही नहीं, आरोपियों ने पीड़िता का गला दबाकर मारने का प्रयास किया. इस दौरान आरोपियों ने उसकी इतनी पिटाई की, कि वह बेहोश हो गई.

बेहोशी के बाद आरोपी पीड़िता को मरा समझकर खेत में ही छोड़ गए. आनन-फानन में पीड़िता को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. अलीगढ़ के बाद उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई. इसके बाद दिल्ली से शव गांव लाकर आधी रात में ही पुलिस वालों ने पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया.

20:37 October 03

सीएम योगी ने आज ही अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी को हाथरस भेजा था.

  • हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण घटना और जुड़े सभी बिंदुओं की गहन पड़ताल के उद्देश्य से @UPGovt इस प्रकरण की विवेचना केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के माध्यम से कराने की संस्तुति कर रही है।

    इस घटना के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को कठोरतम सजा दिलाने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं।

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कथित हाथरस गैंगरेप मामले की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश केंद्र सरकार से की है. हाथरस घटना को लेकर विपक्ष के साथ-साथ बीजेपी संगठन और बीजेपी नेताओं की तरफ से नाराजगी और सवाल उठाने के बाद आखिरकार योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस घटना की जांच सीबीआई से कराए जाने का फैसला लिया है.

शनिवार को मुख्यमंत्री के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी पुलिस महानिदेशक सुरेश चंद्र अवस्थी हाथरस पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के लखनऊ वापस आने और मुख्यमंत्री को पूरी रिपोर्ट देने के बाद मुख्यमंत्री के स्तर पर इस घटनाक्रम की जांच सीबीआई से कराए जाने की संस्तुति केंद्र सरकार से की गई है.

बता दें कि, हाथरस में बीती 14 सितंबर को पीड़िता अपनी मां के साथ पशुओं का चारा लेने गई थी. आरोप है कि उस समय गांव का ही युवक संदीप खेत पर आया और युवती को घसीट कर ले गया, जहां उसने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इतना ही नहीं, आरोपियों ने पीड़िता का गला दबाकर मारने का प्रयास किया. इस दौरान आरोपियों ने उसकी इतनी पिटाई की, कि वह बेहोश हो गई.

बेहोशी के बाद आरोपी पीड़िता को मरा समझकर खेत में ही छोड़ गए. आनन-फानन में पीड़िता को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. अलीगढ़ के बाद उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई. इसके बाद दिल्ली से शव गांव लाकर आधी रात में ही पुलिस वालों ने पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया.

Last Updated : Oct 3, 2020, 9:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.