लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अर्बन मोबिलिटी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़े स्तर की आबादी के लिए ठोस कार्य की नींव रखी है. हमारे देश में 52 अर्बन बॉडीज हैं, जिसमें 23 फीसदी आबादी यहां रहती है. प्रदेश के 10 शहरों को स्मार्ट सिटी के अंतर्गत काम हो रहा है. साथ ही सात और शहरों के लिए कार्य योजना बन रही है.
सीएम योगी ने कहा कि अटल जी ने प्रधानमंत्री रहते दिल्ली मेट्रो की नींव रखी थी. पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद इसमें तेजी आई है. आज आमजन के मन में इसके प्रति विश्वास जगा है. एनसीआर का जो हमारा रीजन है, वहां पर इस माह का खतरा दिखाई दे रहा है. व्यक्ति के रहने लायक शहरों को बनाने में ऐसे कदम उठाने होंगे.
सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ मेट्रो का उत्तर दक्षिण कॉरिडोर रिकॉर्ड समय में पूरा हुआ है. कानपुर के मेट्रो का शुभारंभ आज किया जा रहा है. इसके बाद हम आगरा में भी इस कार्य को शुरू करने जा रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट की इजाजत मिलते ही आगरा में भी मेट्रो का कार्य शुरू हो जाएगा. मेट्रो के अलावा हम क्या बेहतर विकल्प दे सकते हैं. कई और शहरों के लिए कार्य योजना हमने तैयार करनी शुरू कर दी. 1997-98 में दिल्ली में मेट्रो की हालत खराब थी, लेकिन दिल्ली मेट्रो आज दिल्ली की लाइफ लाइन बन गई है. इसने एक विश्वास जगाया है. इस सम्मेलन में आने वाले सुझाव मह्यवपूर्ण होंगे.
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि 2030 तक 600 मिलियन लोग शहरों में होंगे, जिन्हें हमें सभी रहने लायक सुविधाओं से युक्त बनाना होगा. हम मेट्रोलाइट सिस्टम की तरफ बढ़ रहे हैं, जो इकोसिस्टम के लिए बहुत बेहतर है. हरदीप पुरी ने कहा कि जिंदगी को हम बेहतर बनाना चाहते हैं. यूपी बहुत महत्वपूर्ण है. अगर यूपी आगे बढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा. 10 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था 2029 तक अगर होगी तो व्यवस्था भी उस तरह की होगी.
ये भी पढ़ें- लखनऊः परिजनों का अस्पताल पर आरोप, बिना ऑक्सीजन के शिफ्ट करने से हुई मरीज की मौत
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन को फ्री करना बेहतर नहीं है. इसकी यात्रा को फ्री नहीं किया जा सकता. अगर मेट्रो फ्री होगी तो आप सुविधाओं को नहीं पा पाएंगे. हम प्रोजेक्ट्स को ऑपरेशनल कर रहे हैं. कानपुर के बाद आगरा में मेट्रो को लाया जाएगा. तीन दिवसीय सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी, केंद्रीय आवास सचिव दुर्गा शंकर मिश्र समेत महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे.