लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईआईएम में आयोजित मंथन कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश और राज्य की अपनी जीडीपी है, उसी तरह से जिला स्तर पर जीडीपी तैयार करेंगे. इससे विकास को गति देने में मदद मिलेगी.
सीएम योगी ने कहा कि विकास के लिए कई प्लान बनाए गए हैं. विकास का फोकस एरिया भी तय किया गया है. इसके अलावा हमने उत्तर प्रदेश में जिला स्तर पर जीडीपी के आंकड़े तैयार करने का फैसला किया है. इस काम में आईआईएम हमारी मदद करने के लिए तैयार है. वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना पहले से चल रही है. इसी तर्ज पर हम वन डिस्ट्रिक्ट वन डेस्टिनेशन के तहत पर्यटन को विकास देने वाली योजना भी तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं.
पढ़ें- लखनऊ: IIM में 'मंथन-3' कार्यक्रम हुआ संपन्न, विकास के 5 सेक्टर की हुई पहचान
सीएम योगी ने कहा कि जो प्रदेश में बीमार उद्योग पड़े हैं, उनके पुनर्जीवन के लिए खास कार्य योजना तैयार की जाएगी. इस संदर्भ में उन्होंने कानपुर का उदाहरण दिया और कहा कि वहां की बीमार इकाईयों के पुनरुद्धार की कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार विभिन्न विशेषज्ञों से मदद लेकर अपनी कार्य योजना तैयार करेगी. सीएम योगी ने आईआईएम के निदेशक और फैकल्टी मेंबर्स को भी धन्यवाद दिया.