लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विधानसभा में सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया. संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवंबर को बुलाए जा रहे विशेष सत्र के संबंध में विधानसभा में सभी दलीय नेताओं के साथ उन्होंने बैठक की. इस बैठक में यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, सीएम योगी, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी, नेता बसपा लालजी वर्मा मौजूद रहे. इससे पहले गांधी जयंती पर योगी सरकार लगातार 36 घंटे का सत्र चला चुकी है.
ये भी पढ़ें: अयोध्या मामले को लेकर सरकार और संगठन के लोगों को सख्त हिदायत, बयानबाजी पर प्रतिबंध
बता दें कि योगी सरकार संविधान दिवस के अवसर पर संविधान के उद्देश्य तथा संविधान में निहित मूल कर्तव्यों के विषय में केंद्र सरकार से दिशा-निर्देश प्राप्त कर संसदीय कार्य विभाग द्वारा शपथ का एक प्रारूप तैयार कराएगी. यह शपथ 26 नवंबर 2019 को सभी सरकारी संस्थानों, कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, पुलिस थाना, ग्राम पंचायत, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ब्लॉक, तहसील, नगर निगम में कर्मचारियों, नागरिकों और छात्र-छात्राओं को दिलाई जाएगी.