लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो पर टीएमसी के गुंडों ने जिस तरीके से हमला किया था, यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. बंगाल में ममता बनर्जी सरकार की उल्टी गिनती की शुरुआत हो गई है.
जानें क्या है मामला
- दरअसल, मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का पश्चिम बंगाल में रोड शो था.
- रोड शो के दौरान भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प हुई, जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए.
- वहीं घटना के बाद से ही भाजपा के नेता ममता बनर्जी सरकार पर हमलावर हो रहे हैं.
- इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ममता सरकार पर जमकर हमला बोला.
- योगी ने कहा कि अमित शाह के रोड शो में टीएमसी के गुंडों ने जिस तरीके से हमला किया था, यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.
- बंगाल में ममता बनर्जी सरकार की उल्टी गिनती की शुरुआत हो गई है.
चुनाव में बंगाल में हुई व्यापक हिंसा
- सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पश्चिम बंगाल के छह चरणों के चुनाव में व्यापक हिंसा हुई है और अराजकता का नंगा नाच हुआ है.
- लोकसभा चुनाव के दौरान लगातार जिस तरीके की अराजकता यहां देखने को मिली है. उससे प्रतीत होता है कि यह सरकार अराजकता पर उतारू हो गई है.
- उत्तर प्रेदश में भी छह चरणों में चुनाव संपन्न हुए हैं. इनमें 80 लोकसभा क्षेत्रों में से 67 सीटोंं पर अब तक चुनाव हुआ है, लेकिन कहीं कोई हिंसा नहीं हुई है.
- बंगाल के अंदर चुनाव में हिंसा और तोड़फोड़ हुई है.
- इससे यह प्रतीत होता है कि बंगाल के अंदर प्रशासन का राजनीतिकरण जोरों पर हो रहा है.
- ये हिंसक तोड़फोड़ प्रशासनिक मशीनरी की पूरी विफलता को प्रदिर्शित करता है.
- सीएम योगी ने कहा कि अमित शाह के रोड शो में हुई घटना सत्ता के द्वारा प्रायोजति की गई घटना है.
- लोकतंत्र में इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए.
- अपनी अराजक गतिविधियों को छिपाने के लिए बंगाल की मुख्यमंत्री झूठ का सहारा ले रही हैं.
- वह सचमुच यह साबित करना चाहती हैं कि एक झूठ को वह 100 बार बोलेंगी तो सच हो जाएगा, लेकिन झूठ हेमशा झूठ ही होता है.
- यह पहली बार नहीं हुआ है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को सार्वजनिक स्थल पर कार्यक्रम करने से रोका जा रहा है.
- इससे पहले भी ममता सरकार बंगाल में किसी कार्यक्रम में अमति शाह या भाजपा के किसी अन्य नेता को भाग लेना होता है तो अपने अधिकारों का दुरुपयोग करती है.