लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में आई चुनौतियों का सभी ने मिलकर सामना किया. जिसके फलस्वरूप पूरे प्रदेश में पिछले 24 घंटों में केवल 112 नए कोविड पॉजिटिव केस आये हैं. कुल 2,461 एक्टिव केस बचे हुए हैं. सीएम योगी शनिवार को अपने सरकारी आवास पर फ्लिपकार्ट के दिये गए 30 क्रिटिकल केयर वेण्टीलेटर्स पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे. ये सारे वेण्टीलेटर्स उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन लिमिटेड(यूपीएमएससीएल) को दिए गए. इस दौरान उन्होंने फ्लिपकार्ट को संकट और जरूरत के समय यूपी के लोगों के साथ जुड़े रहने की सराहना की.
पीपीई किट और मास्क उपलब्ध कराने में भी महती भूमिका
सीएम योगी ने कहा कि इन वेण्टीलेटर्स के माध्यम से राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर और मजबूत बनाने के साथ-साथ जरूरतमंद मरीजों तक सही समय पर क्रिटिकल केयर पहुंचाने में मदद मिलेगी. कोरोना के शुरुआती दौर में पीपीई किट और एन-95 मास्क की समस्या थी, तब भी फ्लिपकार्ट ने सहायता की थी. ओडीओपी के तहत उत्पादों की सप्लाई चेन को बढ़ाने और उनकी मार्केटिंग करने में भी फ्लिपकार्ट ने सफलतापूर्वक कार्य किया है.
फ्लिपकार्ट ने राज्य के प्रति प्रतिबद्धता जताई
फ्लिपकार्ट के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर रजनीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस अवसर पर कहा कि फ्लिपकार्ट समय-समय पर कोविड राहत कार्यों के लिए संसाधनों को उपलब्ध कराने और इस महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई में राज्य सरकार का सहयोग करने लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि इन आईसीयू वेण्टीलेटर्स से राज्य सरकार को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मदद मिलेगी.
इसे भी पढ़ें- जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: योगी सरकार के कामों की वजह से मिली सफलता- स्वतंत्र देव सिंह
कोरोना का पहला चरण हो या फिर दूसरा दोनों ही विपरीत परिस्थितियों में सीएम योगी ने यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था को एक कुशल संचालक की तरह संभाला है. हालांकि दूसरे चरण के दौरान जब वे खुद कोविड संक्रमित हो गए थे तो राज्य के हालात बिगड़ने लगे थे. लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही थी. लेकिन जब वे खुद रिकवर कर लौटे तो सारी स्वास्थ्य व्यवस्था को तेजी के साथ दुरुस्त किया और अब परिणाम सबके सामने है.